Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. ऑस्ट्रेलियाई टीम को लगा बड़ा झटका, दौरे पर रवाना होने से पहले ही चोटिल हुआ मैच विनर खिलाड़ी

ऑस्ट्रेलियाई टीम को लगा बड़ा झटका, दौरे पर रवाना होने से पहले ही चोटिल हुआ मैच विनर खिलाड़ी

ऑस्ट्रेलिया की टीम सितंबर महीने में स्कॉटलैंड और इंग्लैंड का दौरा करेगी जहां पर उन्हें लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट में सीरीज खेलनी है। इस दौरे पर रवाना होने से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को जोश हेजलवुड के रूप में एक बड़ा झटका लगा है जो चोटिल होने की वजह से स्कॉटलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में नहीं खेल पाएंगे।

Written By: Abhishek Pandey
Published : Aug 24, 2024 7:50 IST, Updated : Aug 24, 2024 7:50 IST
Josh Hazlewood
Image Source : GETTY स्कॉटलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हुए जोश हेजलवुड

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट को अगले महीने की शुरुआत में स्कॉटलैंड का दौरा करना है जहां पर वह 4 सितंबर से मेजबान टीम के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेंगे। अब इस दौरे पर रवाना होने से पहले उन्हें एक बड़ा झटका तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड के रूप में लगा है जो काल्फ में खिंचाव की समस्या होने की वजह से बाहर हो गए हैं। हेजलवुड को ये इंजरी पिछले हफ्ते ट्रेनिंग के दौरान हुई थी। हेजलवुड के बाहर होने के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से उनकी जगह पर रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के नाम का भी ऐलान कर दिया गया है।

स्कॉटलैंड के खिलाफ सीरीज में रिले मेरेडिथ होंगे स्क्वाड का हिस्सा

जोश हेजलवुड के बाहर होने के बाद उनकी जगह पर स्कॉटलैंड के खिलाफ तीन मैचों की होने वाली टी20 सीरीज के लिए रिले मेरेडिथ को टीम में शामिल किया गया है। साल 2021 में अपना आखिरी टी20 मैच खेलने वाले मेरेडिथ को अब तक ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से सिर्फ 5 टी20 मैचों में खेलने का मौका मिला है। स्कॉटलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड के खिलाफ भी टी20 और वनडे दोनों सीरीज खेलनी है, जिसको लेकर उम्मीद जताई गई है कि हेजलवुड इस सीरीज में खेलते हुए नजर आएंगे। ऑस्ट्रेलियाई टीम के चयनकर्ता जोश हेजलवुड की इस चोट को अधिक गंभीरता से भी ले रहे हैं क्योंकि उन्हें इस साल के आखिर में भारत के खिलाफ अपने घर पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज भी खेलनी है जिसमें हेजलवुड टीम के अहम तेज गेंदबाजों में से एक हैं।

हेजलवुड से पहले स्पेंसर जॉनसन भी हो चुके हैं बाहर

स्कॉटलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए चुनी गई ऑस्ट्रेलियाई टीम में जोश हेजलवुड दूसरे ऐसे खिलाड़ी हैं जो चोटिल होने की वजह से बाहर हो गए हैं। इससे पहले स्पेंसर जॉनसन जो द हंड्रेड में खेल रहे थे वह भी साइड स्ट्रेन की समस्या से जूझने की वजह से इस सीरीज से बाहर हो गए थे। अब इस सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम के पास प्रमुख तेज गेंदबाजों में रिले मेरेडिथ, जेवियर बार्टलेट, सीन एबॉट और नाथन एलिस का विकल्प मौजूद है।

ऑस्ट्रेलिया की स्कॉटलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम:

मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, कूपर कोनोली, टिम डेविड, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, कैमरून ग्रीन, आरोन हार्डी, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), रिले मेरेडिथ, मार्कस स्टोइनिस, एडम जम्पा।

ये भी पढ़ें

PCB की हालत खस्ता, कौड़ियों के भाव में ब्रॉडकास्टिंग राइट्स बेचने को मजबूर, नहीं मिल रहा ब्रॉडकास्टर

ENG vs SL: मैनचेस्टर टेस्ट से आई बुरी खबर! 143 Kph की तेज रफ्तार खतरनाक बाउंसर से घायल हुआ बल्लेबाज

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement