आईपीएल 2023 के 32वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने राजस्थान रॉयल्स को 7 रनों से हराकर अपनी चौथी जीत दर्ज की है। विराट कोहली की कप्तानी में टीम ने लगातार दूसरा मुकाबला जीता। इस जीत के बाद आरसीबी की टीम पॉइंट्स टेबल में 5वें स्थान पर पहुंच गई है। टीम की यह लगातार दूसरी जीत थी इससे पहले आसीबी ने पिछले मुकाबले में पंजाब किंग्स को हराया था। इस मैच में टीम वायन पार्नेल के बिना उतरी थी। टॉस के वक्त उन्होंने बताया था कि पार्नेल फिट नहीं हैं। इंजरी की समस्या इस सीजन आरसीबी के लिए कोई नई बात नहीं रही। रजत पाटीदार पहले ही टीम से बाहर हो चुके थे। पर अब विराट ने एक स्टार खिलाड़ी की वापसी के संकेत दिए हैं।
राजस्थान के खिलाफ मैच के बाद विराट ने बताया कि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज जोश हेजलवुड अगले मैच तक टीम के साथ जुड़ सकते हैं। आपको बता दें कि हेजलवुड इंजरी के कारण लंबे समय से क्रिकेट से दूर हैं। हालांकि, अब वह फिट हो चुके हैं और स्क्वॉड के साथ जुड़ भी गए हैं। यानी कभी भी वह टीम की प्लेइंग 11 में वापसी कर सकते हैं। विराट कोहली ने इस बात की ओर इशारा करते हुए कहा कि, उम्मीद है जोश (हेजलवुड) अगले मैच में टीम में लौट आएंगे। सिराज अभी शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं। जब हेजलवुड की वापसी होगी उस वक्त हमारा पेस अटैक अलग ही नजर आएगा। आरसीबी अपना अगला मुकाबला अब बुधवार 26 अप्रैल को केकेआर के खिलाफ चिन्नास्वामी के होमग्राउंड पर ही खेलेगी।
कैसा रहा आरसीबी का प्रदर्शन?
आरसीबी ने इस सीजन अभी तक कुल सात मुकाबले खेले हैं। उसमें से चार मैचों में टीम को जीत मिली है और तीन मैच टीम हारी है। टीम के प्रदर्शन की बात करें तो उसने मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत के साथ शुरुआत की थी। उसके बाद केकेआर के खिलाफ और लखऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ टीम लगातार दो मुकाबले हार गई। फिर दिल्ली कैपिटल्स को हराकर टीम ने शानदार वापसी की। उसके बाद सीएसके के खिलाफ भी टीम को हार का सामना करना पड़ा था। फिर वहां से डु प्लेसिस इंजर्ड हुए और कमान मिली विराट कोहली को। वहां से टीम ने पंजाब किंग्स को पहले हराया और अब राजस्थान रॉयल्स को हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की।
आरसीबी का पूरा स्क्वॉड
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, वानिंदु हसरंगा, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, अनुज रावत, आकाश दीप, जोश हेजलवुड, महिपाल लोमरोर, फिन एलन, सुयश प्रभुदेसाई, कर्ण शर्मा, सिद्धार्थ कौल, डेविड विली, वायन पार्नेल, विशाख विजय कुमार, हिमांशु शर्मा, मनोज भांडगे, राजन कुमार, अविनाश सिंह, सोनू यादव, माइकल ब्रेसवेल।