Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. साउथ अफ्रीका सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका, ये खतरनाक खिलाड़ी हुआ बाहर

साउथ अफ्रीका सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया को तगड़ा झटका, ये खतरनाक खिलाड़ी हुआ बाहर

ऑस्ट्रेलिया को साउथ अफ्रीका सीरीज से पहला एक तगड़ा झटका लगा है।

Written By: Deepesh Sharma
Published on: December 12, 2022 14:09 IST
Australia Team- India TV Hindi
Image Source : AP Australia Team

ऑस्ट्रेलिया ने हाल ही में वेस्टइंडीज को 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से मात दी। अब ऑस्ट्रेलियाई टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भिड़ने वाली है। लेकिन इस सीरीज से पहले ही ऑस्ट्रेलियाई टीम को एक तगड़ा झटका लगा है। दरअसल ऑस्ट्रेलिया का एक घातक खिलाड़ी साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से बाहर हो गए हैं।

ऑस्ट्रेलिया का घातक खिलाड़ी हुआ बाहर 

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड चोटिल होने के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शनिवार से गाबा में शुरू होने वाले पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में नहीं खेल पाएंगे। हेजलवुड की जगह स्कॉट बोलैंड और माइकल नेसर में से किसी को अंतिम 11 में जगह मिल सकती है। हेजलवुड और कप्तान पैट कमिंस वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में नहीं खेल पाए थे। ऑस्ट्रेलिया में इस मैच में 419 रन से जीत दर्ज करके दो मैचों की श्रृंखला में क्लीनस्वीप किया था। उसने पर्थ में पहला टेस्ट मैच 164 रन से जीता था। 

ये गेंदबाज संभालेंगे जिम्मेदारी

हेजलवुड और कमिंस की अनुपस्थिति में बोलैंड और नेसर ने मिशेल स्टार्क के साथ तेज गेंदबाजी विभाग का जिम्मा संभाला था और टीम को महत्वपूर्ण सफलता दिलाई थी। कमिंस की दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैचों के लिए वापसी हो गई है लेकिन तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में चयनकर्ताओं को बोलैंड और नेसर में से किसी एक को चुनना होगा। बोलैंड ने चार टेस्ट मैचों में 10.33 की औसत से 21 विकेट लिए हैं लेकिन गाबा नेसर का घरेलू मैदान है और वह यहां की परिस्थितियों से अच्छी तरह परिचित है।

कमिंस ने कहा कि वह ब्रिसबेन टेस्ट के लिए शत प्रतिशत फिट हैं लेकिन हेजलवुड मांसपेशियों के खिंचाव से अभी तक पूरी तरह नहीं उबर पाए हैं। ऑस्ट्रेलिया ने तेज गेंदबाज लांस मॉरिस और बल्लेबाज मार्कस हैरिस को भी 14 सदस्यीय टीम में शामिल किया है। ऑस्ट्रेलिया की टीम इस प्रकार है: उस्मान ख्वाजा, डेविड वॉर्नर, मारनस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी, पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड, माइकल नेसर, मार्कस हैरिस, लांस मॉरिस।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement