Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा धक्का, पैट कमिंस के बाद ये खिलाड़ी भी सीरीज से बाहर

IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा धक्का, पैट कमिंस के बाद ये खिलाड़ी भी सीरीज से बाहर

IND vs AUS : भारत के खिलाफ लगातार दो टेस्ट मैच हारने के बाद अब ऑस्ट्रेलिया को एक और गहरा धक्का लगा है।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Feb 20, 2023 14:19 IST, Updated : Feb 20, 2023 14:19 IST
Josh Hazlewood and Pat Cummins
Image Source : GETTY Josh Hazlewood and Pat Cummins

IND vs AUS : भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज के चार में से दो टेस्ट हो चुके हैं और अभी दो बाकी हैं। टीम इंडिया पहले दो मैच जीतकर सीरीज में लीड बना चुकी है, वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम पीछे चल रही है। टीम इंडिया की कोशिश होगी कि सीरीज का तीसरा मैच जीतकर सीरीज में जो बढ़त है, उसे जीत में ​तब्दील किया जाए, वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम वापसी की कोशिश कर सकती है। लगातार दो मैच हारने के बाद अब ऑस्ट्रेलिया की मुश्किलें और भी बढ़ गई हैं। टीम के कप्तान पैट कमिंस पहले ही वापस अपने देश लौट गए हैं। इसके बाद अब एक और खिलाड़ी बाहर हो गया है। इससे जो टीम वापसी के मंसूबे पाल रही थी, उसे करारा झटका लगा है। साथ ही टीम के सामने अब कप्तानी की भी दिक्कत खड़ी हो गई है। 

Josh Hazlewood

Image Source : AP
Josh Hazlewood

जोश हेजलवुड पूरी सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम से बाहर 

कप्तान पैट कमिंस के बाहर होने के बाद अब टीम के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड बाकी दो टेस्ट मैचों से बाहर हो गए हैं। हालांकि वे पहले दो मैचों में टीम के साथ थे, लेकिन उसमें भी उन्हें खेलने का मौका नहीं मिल पाया। ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत दौरे पर अपने स्पिनर्स को ज्यादा मौके दो रही है। पहले मैच में तेज गेंदबाज के तौर पर कप्तान पैट कमिंस और स्कॉट बोलैंड खेले थे, लेकिन दूसरे मैच में बोलैंड का पत्ता साफ हो गया और तेज गेंदबाज के तौर पर केवल कप्तान कमिंस ही खेलते हुए दिखाई दिए। अब पैट कमिंस के अपने घर जाने के बाद उम्मीद जताई जा रही थी कि जोश हेजलवुड या फिर स्कॉट बोलैंड में से किसी एक को मौका मिलेगा। लेकिन अब जोश हेजलवुड भी बाहर हो गए हैं। वे बाकी दोनों टेस्ट से तो बाहर हैं, लेकिन अभी ये तय नहीं है कि वे वनडे सीरीज में टीम के हिस्सा होंगे कि नहीं, हालांकि वनडे सीरीज में अभी वक्त है। टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद 17 मार्च को पहला वनडे मुकाबला खेला जाएगा। तब तक अगर हेजलवुड ठीक हो गए तो वापसी कर सकते हैं। वन डे सीरीज के लिए उनकी टीम का भी ऐलान अभी तक नहीं किया गया है। 

pat cummins

Image Source : AP
pat cummins

दो टेस्ट में स्टीव स्मिथ संभाल सकते हैं ऑस्ट्रेलिया की कमान 
लगातार दो टेस्ट मैच हारने के बाद भी ऑस्ट्रेलिया की मुश्किलें दिनों दिन बढ़ती जा रही हैं। पहले पैट कमिंस घर रवाना हुए और अब जोश हेजलवुड बाहर हो गए। इस बीच अगर पैट कमिंस वापस नहीं आते हैं तो उनकी टीम की कमान कौन संभालेगा, ये भी बड़ा सवाल है। माना जा रहा है कि स्टीव स्मिथ बाकी दो टेस्ट मैचों में टीम की कमान संभालते हुए दिखाई दे सकते हैं, लेकिन दो खिलाड़ियों के बाहर होने से ऑस्ट्रेलिया को बड़ा धक्का लगा है और अब वे प्लेइंग इलेवन बनाने के लिए भी संघर्ष करते हुए दिख सकते हैं। हालांकि ऑस्ट्रेलिया की ओर से अभी तक उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया गया है, देखना होगा कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया इसको लेकर क्या फैसला करता है। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement