Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. IND vs AUS: टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, तीसरे टेस्ट में वापसी कर सकता है ये घातक ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज

IND vs AUS: टीम इंडिया के लिए बुरी खबर, तीसरे टेस्ट में वापसी कर सकता है ये घातक ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज

IND vs AUS: टीम इंडिया टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले को पहले ही हार चुकी है। इसी बीच तीसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के एक स्टार खिलाड़ी की वापसी हो सकती है। यह खिलाड़ी सीरीज का दूसरा मुकाबला इंजरी के कारण नहीं खेल सका था।

Written By: Rishikesh Singh
Published : Dec 09, 2024 16:18 IST, Updated : Dec 09, 2024 16:18 IST
IND vs AUS
Image Source : GETTY ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के दो मुकाबले खेले जा चुके हैं। जहां टीम इंडिया ने एक और ऑस्ट्रेलिया ने एक मैच जीता है। इस सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया की बल्लेबाजी काफी कमजोर नजर आई। इसके अलावा टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। खबर ये कि ऑस्ट्रेलिया का एक घातक खिलाड़ी इस सीरीज के तीसरे मुकाबले में वापसी कर सकता है। यह खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड हैं।

तीसरे मुकाबले में हो सकती है वापसी

जोश हेजलवुड इस सीरीज के दूसरे मुकाबले से पहले चोटिल हो गए थे। इंजरी के कारण उन्हें दूसरे मैच में रेस्ट दिया गया था, लेकिन वह अब फिट हो गए हैं और तीसरे मैच में वापसी भी कर सकते हैं। हेजलवुड की गैरमौजूदगी में स्कॉट बोलैंड को प्लेइंग 11 में शामिल किया गया था। अब हेजलवुड ने दो स्पेल में गेंदबाजी की है। वहीं उन्होंने अपनी स्पीड को भी बनाए रखा है। हालांकि अब इस बात का इंतजार है कि उनका शरीर इस दो स्पेल की गेंदबाजी के बाद अगले 24 घंटे के लिए कैसा रिएक्ट करता है।

क्या बोले हेजलवुड

हेजलवुड ने इसे लेकर कहा कि मुझे लगता है कि यह इस बात पर निर्भर करेगा कि मैं इसके बाद 24 घंटों में कैसा प्रदर्शन करता हूं। जाहिर है कि दो स्पेल से बहुत फर्क पड़ता है। पूरी तरह से ठंडा होना और फिर उसी दिन फिर से खेलना, और तीव्रता भी उतनी ही होनी चाहिए। तो कुछ बातें हैं जिन पर टिक करना है, लेकिन शायद इसके बाद के 24 घंटे और अगले दिन फिर से उठना और फिर यह सोचना कि हां, अगर मुझे फिर से जाना पड़ा तो यह सही होगा। हेजलवुड से इस बयान से यह तो साफ हो गया है कि वह फिट हो चुके हैं और गेंदबाजी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। उन्हें सिर्फ अगले 24 घंटे का इंतजार है।

यह भी पढ़ें

WTC Points Table: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप अंक तालिका में भयंकर बदलाव, ऑस्ट्रेलिया को नुकसान, अब इस टीम का टॉप पर कब्जा

नितीश रेड्डी ने ध्वस्त किया सहवाग का कीर्तिमान, सिर्फ 2 टेस्ट मैचों के करियर में किया बड़ा करिश्मा

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement