राजस्थान रॉयल्स (RR) के स्टार बल्लेबाज जोस बटलर ने आईपीएल 2023 के 17वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ 17 रन बनाते ही एक खास उपलब्धि अपने नाम दर्ज कर ली है। जोस बटलर का यह 86वां आईपीएल मैच है और उन्होंने 85वीं पारी में ही यह उपलब्धि अपने नाम कर ली है। इसी के साथ बटलर क्रिस गेल और केएल राहुल के बाद सबसे तेज ऐसा करने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं।
इंग्लैंड के व्हाइट बॉल टीम के कप्तान और राजस्थान के ताबड़तोड़ ओपनर जोस बटलर ने 85वीं पारी में अपने तीन हजार आईपीएल रन पूरे कर लिए हैं। वह सबसे तेज 3000 आईपीएल रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बने हैं। उनसे पहले सबसे तेज क्रिस गेल और फिर केएल राहुल ने ऐसा किया था। पारी के लिहाज से बटलर अब इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गए हैं।
आईपीएल में सबसे तेज 3000 रन
- क्रिस गेल- 75 पारी
- केएल राहुल- 80 पारी
- जोस बटलर- 85 पारी
जोस बटलर ने 2016 में अपना आईपीएल डेब्यू किया था। मौजूदा समय में वह राजस्थान के साथ हैं लेकिन इससे पहले मुंबई इंडियंस का भी हिस्सा रहे चुके हैं। उन्होंने इस मैच से पहले 85 मैच खेले थे जिसकी 84 पारी में उनके नाम 2983 रन दर्ज थे जिसमें पांच शतक और 17 अर्धशतक शामिल थे (इस मैच में बल्लेबाजी जारी)। उनका आईपीएल का स्ट्राइक रेट 150 से ऊपर का है तो उन्होंने लीग के इतिहास में 40 से अधिक की औसत से रन बनाए हैं। आईपीएल 2022 में उन्होंने लीडिंग स्कोरर बनने के साथ ऑरेंज कैप भी जीती थी।