Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. जोस बटलर T20I में इतिहास रचने से सिर्फ 2 रन दूर, भारत के खिलाफ ऐसा करने वाले बनेंगे पहले अंग्रेज बल्लेबाज

जोस बटलर T20I में इतिहास रचने से सिर्फ 2 रन दूर, भारत के खिलाफ ऐसा करने वाले बनेंगे पहले अंग्रेज बल्लेबाज

Jos Buttler: भारत के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड कर सकते हैं। उन्हें भारत के खिलाफ T20I क्रिकेट में 500 रन पूरे करने के लिए सिर्फ दो रनों की दरकरार है।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Jan 14, 2025 6:00 IST, Updated : Jan 14, 2025 6:23 IST
जोस बटलर
Image Source : GETTY जोस बटलर

Jos Buttler T20I Runs Against India: जोस बटलर की गिनती इंग्लैंड के बेहतरीन लिमिटेड ओवर्स के प्लेयर्स में होती है। भारत के खिलाफ होने वाली पांच टी20 मैचों की सीरीज में उन्हें ही इंग्लैंड की कमान मिली है। बटलर एक बार क्रीज पर सेट हो गए, तो उन्हें रोकना मुश्किल हो जाता है। वह विस्फोटक बल्लेबाजी करने के लिए फेमस हैं और उनके पास चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदलने की काबिलियत है। 

भारत के खिलाफ T20I क्रिकेट में लगा चुके हैं 4 अर्धशतक

इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने अभी तक भारतीय टीम के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट के 22 मुकाबलों में कुल 498 रन बनाए,  जिसमें चार अर्धशतक शामिल रहे। वह इंग्लैंड के लिए भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा T20I रन बनाने वाले प्लेयर हैं। आने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज में वह दो रन बनाते ही भारत के खिलाफ T20I क्रिकेट में 500 रन पूरे कर लेंगे। वह ऐसा करने वाले इंग्लैंड के पहले बल्लेबाज बनेंगे। अभी तक इंग्लैंड का कोई भी प्लेयर भारत के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 500 रन नहीं बना पाया है।

दिग्गज प्लेयर्स की लिस्ट में शामिल होने का मौका

टी20 सीरीज में अगर वह दो रन बनाने में कामयाब हो जाते हैं, तो ओवरऑल वह पांचवें ऐसे प्लेयर बनेंगे, जिन्होंने भारत के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 500 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं। अभी भारत के खिलाफ वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन (592 रन), साउथ अफ्रीका के डेविड मिलर (524 रन), ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल (574 रन) और आरोन फिंच (500 रन) ही T20I क्रिकेट में 500 या उससे ज्यादा रन बना पाए हैं। 

बटलर की कप्तानी में इंग्लैंड ने जीता था टी20 वर्ल्ड कप का खिताब

जोस बटलर ने इंग्लैंड की टीम के लिए साल 2011 में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। इसके बाद से ही वह इंग्लैंड के बैटिंग ऑर्डर की अहम कड़ी बन गए। उन्होंने अभी तक इंग्लैंड की टीम के लिए 129 T20I मैचों में 3389 रन बनाए, जिसमें एक शतक और 25 अर्धशतक शामिल रहे। बटलर की कप्तानी में ही इंग्लैंड की टीम टी20 वर्ल्ड कप 2022 का खिताब जीत चुकी है, तब इंग्लैंड ने पाकिस्तान को हराकर ट्रॉफी जीती थी। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement