Highlights
- इंग्लैंड टीम को लगा झटका
- जॉनी बेयरस्टो चोट के कारण टी20 वर्ल्ड कप से हुए बाहर
- ECB ने आज ही किया था टी20 वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड के स्क्वॉड का ऐलान
T20 World Cup Jonny Bairstow Injury: इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने आज यानी शुक्रवार को टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए अपने स्क्वॉड का ऐलान किया और आज ही उसे जोर का झटका लग गया। जबरदस्त फॉर्म में चल रहे इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो चोटिल हो गए। उन्हें ये चोट गोल्फ खेलने के दौरान लगी। इस इंजरी के कारण वे साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट के साथ-साथ टी20 वर्ल्ड कप से भी बाहर हो गए हैं।
ECB ने बेयरस्टो की इंजरी और टीम से बाहर होने की पुष्टि की
ईसीबी ने एक बयान में कहा कि बेयरस्टो को शरीर के निचले हिस्से में शायद बाएं पैर में चोट लगी है, जिसका पूरी तरह से पता लगाने के लिए वे अगले हफ्ते मेडिकल मेडिकल स्पेशलिस्ट से मिलेंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार की सुबह हैरोगेट के पास पन्नाल गोल्फ क्लब में गोल्फ खेलते समय टी बॉक्स पर चलते हुए बेयरस्टो को चोट लग गई थी। इसे गंभीर चोट माना जा रहा है और यह फ्रैक्चर हो सकता है। इस इंजरी के चलते बेयरस्टो का दिसंबर में पाकिस्तान के टेस्ट दौरे से बाहर होना भी लगभग तय माना जा रहा है।
बेयरस्टो ने सोशल मीडिया पर शेयर की अपनी इंजरी की जानकारी
बेयरस्टो ने इस इंजरी की जानकारी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट से शेयर की। उन्होंने लिखा, "दुर्भाग्य से मैं निकट भविष्य में उपलब्ध नहीं रहूंगा। इसका कारण यह है कि मैंने अपने निचले पैर को एक अजीब दुर्घटना में घायल कर दिया है और इसके लिए मुझे एक ऑपरेशन करवानी होगी। उन्होंने आगे लिखा, "ये चोट तब आई जब मैं आज सुबह गोल्फ कोर्स पर फिसल गया। मैं निराश हूं और इस हफ्ते के लिए ओवल में खेलने वाले प्लेयर्स और जो खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया जा रहे हैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं।
टी20 वर्ल्ड कप के लिए बेयरस्टो के रिप्लेसमेंट का इंतजार
इंग्लैंड ने अब तक बेयरस्टो के रिप्लेसमेंट की घोषणा नहीं की है। सरे के सलामी बल्लेबाज विल जैक पाकिस्तान दौरे के लिए टीम में शामिल किए जा सकते हैं। उनके अलावा एलेक्स हेल्स, जेसन रॉय, जेम्स विंस और जो रूट भी संभावित उम्मीदवारों में से एक हो सकते हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए उनकी जगह पर नॉटिंघमशायर के बल्लेबाज बेन डकेट को टीम में शामिल किया गया है।