Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. आईपीएल 2022 में इस तेज गेंदबाज का सामना करना चाहते हैं यश धुल

आईपीएल 2022 में इस तेज गेंदबाज का सामना करना चाहते हैं यश धुल

अंडर 19 विश्व कप के बाद धुल ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में दिल्ली की तरफ से डेब्यू करते हुए दोनों ही पारियों में शतक लगाकर अपने करियर का शानदार आगाज किया है।

Written by: India TV Sports Desk
Updated on: February 23, 2022 10:17 IST
Yash Dhull, Ranji Trophy, IPL, Jofra Archer, Delhi Capitals- India TV Hindi
Image Source : TWITTER/@YASHDHULL2002 Yash Dhull

अपनी कप्तानी में भारत को अंडर 19 विश्व कप का खिताब दिलाने वाले युवा बल्लेबाज यश धुल बेहतरीन फॉर्म से गुजर रहे हैं।  अंडर 19 विश्व कप के बाद धुल ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में दिल्ली की तरफ से डेब्यू करते हुए दोनों ही पारियों में शतक लगाकर अपने करियर का शानदार आगाज किया है। ऐसे में धुल की नजर अब आगामी इंडियन प्रीमियर लीग 2022 पर जिसमें वह दिल्ली कैपिटल्स के लिए मैदान पर उतरेंगे। 

आईपीएल 2022 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में धुल को दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 50 लाख में खरीदा। 

यह भी पढ़ें- T20 World Cup 2022 : इन दो टीमों ने टी20 विश्व कप में सीट की पक्की, जानिए क्या रहा मैच का हाल

आईपीएल के 15वें सीजन से से पहले समाचार एजेंसी एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में धुल ने कहा, ''मैं इस लीग में खेलने के लिए काफी उत्साहित हूं। ऑक्शन में मुझे उम्मीद थी कि दिल्ली कैपिटल्स मुझे खरीदेगा। मैं उनके एकेडमी का भी हिस्सा रहा हूं। मैं टीम के कोच रिकी पोंटिंग से मिलने और उनके कोचिंग में खेलने को लेकर काफी उत्सुक हूं।''

उन्होंने कहा, ''आईपीएल में मैं जोफ्रा आर्चर का सामना करना चाहता हूं। वह बहुत ही तेज गेंदबाजी करते हैं। वहीं आईपीएल में मुझे अगर ओपनिंग करने का मौका मिला तो में दिल्ली कैपिटल्स में डेविड वार्नर के साथ साझेदारी करना चाहूंगा।''

यह भी पढ़ें- IND vs SL T20i H2H : टीम इंडिया और श्रीलंका में कैसा होगा मुकाबला, जानिए Head to Head आंकड

आपको बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ अंडर 19 विश्व कप के फाइनल से पहले यश धुल की विराट कोहली से बात हुई थी। कोहली ने इस दौरान धुल के उत्साह को बढ़ाया साथ उन्होंने अपने कुछ अनुभवों को भी साझा किया।

 इस पर धुल ने कहा, ''वह बहुत ही शानदार पल था। विराट कोहली ने जिस तरह अनुभवों का टीम के साझा किया उससे सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन हुआ, जिसका फायदा हमें मैच में देखने को मिला।''

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement