Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ जो रूट टेस्ट में बना देंगे 16 हजार रन! इस दिग्गज के बयान ने मचाई खलबली

सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ जो रूट टेस्ट में बना देंगे 16 हजार रन! इस दिग्गज के बयान ने मचाई खलबली

क्या जो रूट टेस्ट क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे, इस वक्त सबसे बड़ा सवाल यही है। अब एलिस्टर कुक ने भी इस पूरे मामले में अपनी बात सामने रखी है।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published on: October 22, 2024 16:30 IST
sachin tendulkar joe root- India TV Hindi
Image Source : GETTY सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ जो रूट टेस्ट में बना देंगे 16 हजार रन! इस दिग्गज के बयान ने मचाई खलबली

Joe Root vs Sachin Tendulkar: सचिन तेंदुलकर ने जब टेस्ट क्रिकेट में 15 हजार से ज्यादा रन बना दिए थे, तब ये माना जाने लगा था कि अब इस कीर्तिमान तक पहुंच पाना किसी भी बल्लेबाज के लिए काफी ज्यादा मुश्किल होगा। लेकिन अब पिछले कुछ वक्त से लगने लगा है कि ये रिकॉर्ड भी टूट जाएगा। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट सचिन तेंदुलकर के काफी करीब पहुंच गए हैं, लेकिन अभी भी उ​न्हें सचिन को पीछे छोड़ने में वक्त लगेगा। सचिन के रिकॉर्ड के सबसे करीब इस वक्त रूट ही हैं। 

जो रूट सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले एक्टिव क्रिकेटर

जो रूट इस वक्त करीब 33 साल के हैं। वे टेस्ट क्रिकेट में अब तक 12,716 रन बना चुके हैं। टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं। उन्होंने 15,921 रन बनाए हैं। इस हिसाब से देखें तो जो रूट सचिन तेंदुलकर से महज 3205 रन ही पीछे हैं, जो बहुत ज्यादा नहीं हैं। सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में जो रूट इस वक्त पांचवें स्थान पर हैं। इस बीच एलिस्टर कुक के एक बयान ने क्रिकेट जगत में खलबली सी मचा दी है। आईसीसी से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है कि जो रूट निश्चित रूप से इंग्लैंड टीम के लिए एक ऐसा रिकॉर्ड बना सकते हैं, जिसे तोड़ना बहुत मुश्किल होगा। लेकिन उन्होंने माना कि इस बीच कुछ भी हो सकता है। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि अगर जो रूट 16,000 टेस्ट रन बनाने वाला पहला बल्लेबाज नहीं बन पाते तो इससे काफी करीब पहुंच सकते हैं। यह एक शानदार उपलब्धि होगी।

सचिन तेंदुलकर और जो रूट के बीच अभी ये भी बल्लेबाज

टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे नंबर के बल्लेबाज राहुल द्रविड़ हैं, जिन्होंने 13,288 रन अपने नाम किए हैं। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के जैक कैलिस हैं, जिन्होंने 13,289 रन अपने नाम किए हैं। इसके बाद नाम रिकी पोंटिंग का आता है, उन्होंने 13,378 रन टेस्ट में बनाए हैं। जो रूट की पहुंच से सचिन तेंदुलकर भले ही दूर हों, लेकिन बाकी ये बल्लेबाज को कभी भी पीछे हो सकते हैं। वैसे भी अभी पाकिस्तान के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के दौरान ही जो रूट इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे। उन्होंने अपने ही देश के खिलाड़ी रहे एलिस्टर कुक को पीछे किया था। अब रूट के निशाने पर कुछ और बल्लेबाज होने वाले हैं। 

जो रूट आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भी नंबर एक बल्लेबाज 

जो रूट इस वक्त आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में भी नंबर एक बल्लेबाज हैं। वे इस वक्त सबसे ज्यादा रेटिंग हासिल कर चुके हैं। ये उनकी आलटाइम हाई रेटिंग भी है। अगर वे इसी तरह से बल्लेबाजी करते रहे तो वो दिन दूर नहीं है, जब वे सबसे ज्यादा रेटिंग के मामले में दिग्गज बल्लेबाज रहे डॉन ब्रेडमैन को भी पीछे छोड़ते हुए नजर आ सकते हैं। फिलहाल जो रूट की रेटिंग 932 की है। अभी जो रूट पाकिस्तान में हैं, जहा वे तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है। दो मैच हो चुके हैं, अब तीसरा मुकाबला 24 अक्टूबर से रावलपिंडी में खेला जाएगा। इस मैच में सभी की नजर ​जो रूट पर होगी। देखना होगा कि वे इस मैच में कैसा प्रदर्शन करते हैं। 

(pti inputs)

यह भी पढ़ें 

पुणे में चला इस खिलाड़ी का बल्ला तो न्यूजीलैंड की खैर नहीं, यहीं जड़ी थी डबल सेंचुरी

अगले टेस्ट के लिए टीम में बदलाव, तीन स्पिनर्स के साथ उतरने का कप्तान ने लिया फैसला

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement