England vs Australia: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच की पहली पारी में इंग्लैंड ने 393 रन बनाकर घोषित की थी। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 386 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में जो रूट ने शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। आइए जानते हैं, इसके बारे में।
रूट ने बनाया ये रिकॉर्ड
इंग्लैंड के जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में 118 रन और दूसरी पारी में 46 रन बनाए। दूसरी पारी में रूट नाथन लायन की गेंद पर एलेक्स कैरी द्वारा स्टंप आउट हो गए। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में रूट पहली बार स्टंप आउट हुए हैं। उन्होंने अभी तक 131 टेस्ट मैचों में 11168 रन बना चुके हैं। टेस्ट क्रिकेट में वह स्टंप आउट होने से पहले सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है। विराट ने स्टंप आउट होने से पहले 8195 रन और सचिन ने 7419 रन बनाए थे।
टेस्ट मैचों में स्टंप आउट होने से पहले सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी:
1. शिवनारायण चंद्रपॉल- 11414 रन
2. जो रूट- 11168 रन
3. ग्रीम स्मिथ - 8800 रन
4. विराट कोहली - 8195 रन
5. सचिन तेंदुलकर - 7419 रन
इंग्लैंड के लिए खेले तीनों ही फॉर्मेट
पिछले कुछ समय से जो रूट शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने अपने दम पर इंग्लैंड की टीम को कई मैच जिताए हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अभी तक इंग्लैंड की तरफ से 29 शतक लगाए हैं। रूट ने इंग्लैंड के लिए तीनों ही फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है। वह अभी तक इंग्लैंड के लिए 130 टेस्ट मैच, 158 वनडे मैच और 32 टी20 मैच खेल चुके हैं।