पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आयोजन किया जा रहा है। इस सीरीज के पहले मुकाबले को इंग्लैंड की टीम ने अपने नाम कर लिया है। इसी बीच दूसरा टेस्ट मैच भी शुरू हो गया है। जहां पाकिस्तान के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया है। इस मुकाबले के दौरान कुछ ऐसा देखने को मिला जिसे देख लोग जो रूट के दिमाग की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
जो रूट ने बीच मैदान में किया ऐसा
टेस्ट मैच के दौरान गेंदबाजी कर रही टीम पूरी कोशिश करती है कि गेंद को किसी भी तरह से ज्यादा से ज्यादा ओवरों तक नया रखा जा सके। जिसके कारण कई बार आपने ये देखा होगा कि खिलाड़ी गेंद पर कुछ गिली चीज लगाते रहते हैं और गेंद को बार-बार अपने कपड़े से साइन करते हैं। ऐसा करने से तेज गेंदबाजो को फायदा मिलता है। खिलाड़ी पहले गेंद को साइन करने के लिए अपने सलाइवा (लार) का इस्तेमाल करते थे, लेकिन आईसीसी ने कुछ नए नियम लाए थे। जिसमें गेंद पर लार का इस्तेमाल करने पर बैन लगा दिया गया था। ऐसे में खिलाड़ी अपने पसीने को गेंद पर लगाने लगे।
इसी बीच जो रूट भी कुछ ऐसा ही करते नजर आए, लेकिन रूट ने अपने साथ खिलाड़ी जैक लीज के सर पर आए पसीने का इस्तेमाल किया। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। स्काइ स्पोर्ट्स क्रिकेट ने अपने सोशल मीडिया पर इस वीडियो को पोस्ट करते हुए जो रूट की तारीफ में लिखा कि वह गेंद को साइन करने का बेस्ट तरीका खोज रहे हैं। रूट के इस वीडियो पर फैंस अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं।
पिच से गेंदबाजों को नहीं मिल रही मदद
मुल्तान में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दौरान पिच से गेंदबाजों को कुछ खास मदद नहीं मिल रही है। हालांकि दिन शुरू होने के कुछ ओवरों कर स्पिन गेंदबाजों को मदद मिली, लेकिन उनके बाद पिच पर ना टर्न है ना उछाल। इस मैच में डेब्यू कर रहे कामरान गुलाम ने भी इस मुकाबले में शानदार शतक जड़ दिया है। खबर बनाने तक वह 118 रन बनाकर खेल रहे हैं।
यह भी पढ़ें
बेंगलुरु टेस्ट से पहले टीम इंडिया को बहुत बड़ा झटका, इस खिलाड़ी के खेलने पर सस्पेंस
बांग्लादेश क्रिकेट में आया भूचाल, भारत में मिली शर्मनाक हार के बाद टीम में हुआ बड़ा बदलाव