India vs England 1st Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 246 रन बनाए, जिसके जवाब में टीम इंडिया पहली पारी में 436 रनों के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही। भारत के लिए बल्लेबाजों ने बहुत ही कमाल का प्रदर्शन किया। वहीं इंग्लैंड के एक स्टार बल्लेबाज ने भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। आइए जानते हैं, इस प्लेयर के बारे में।
जो रूट ने किया कमाल
जो रूट भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने दुनिया के सभी बल्लेबाजों को पीछे छोड़ दिया है। जो रूट ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 29 रन और दूसरी पारी में 2 रन बनाए। इसकी बदौलत वह टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने रिकी पोंटिंग को पीछे कर दिया है। रूट ने भारत के खिलाफ 2557 रन बनाए हैं। 2555 रनों के साथ पोंटिंग दूसरे नंबर पर हैं। 2431 रनों के साथ एलिएस्टर कुक तीसरे नंबर पर हैं।
भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ी:
- जो रूट- 2557 रन
- रिकी पोंटिंग- 2555 रन
- एलिएस्टर कुक- 2431 रन
- क्लाइव लॉयड- 2344 रन
- जावेद मियांदाद- 2228 रन
भारत के खिलाफ लगाए इतने शतक
जो रूट ने भारत के खिलाफ 26 टेस्ट मैचों में 2557 रन बनाए हैं, जिसमें 9 शतक और 10 अर्धशतक शामिल हैं। 218 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है। वह भारत के खिलाफ टेस्ट में सिर्फ एक बार जीरो पर आउट हुए हैं। रूट की गिनती दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में होती है। उन्होंने अपने दम पर इंग्लैंड की टीम को कई मैच जिताए हैं।
यह भी पढ़ें:
'मैदान पर अंपायर्स सो रहे थे', जडेजा के OUT होने पर हुआ बवाल; बुरी तरह से भड़के फैंस
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारत ने पहली बार किया ये कारनामा, इन 3 प्लेयर्स की वजह से हुआ संभव