Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में किया बड़ा करिश्मा, मैच में 25 रन बनाते ही अब इस दिग्गज को छोड़ा पीछे

जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में किया बड़ा करिश्मा, मैच में 25 रन बनाते ही अब इस दिग्गज को छोड़ा पीछे

Joe Root Career: जो रूट ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में कुल 25 रन बनाए हैं। इसी के साथ वह टेस्ट क्रिकेट में छठे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर बन गए हैं।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Sep 08, 2024 20:51 IST, Updated : Sep 09, 2024 2:46 IST
Joe Root
Image Source : PTI Joe Root

Joe Root Test Runs: इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट पिछले कुछ समय से बहुत ही शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और उनके बल्ले से खूब रन निकल रहे हैं। साल 2020 के बाद से वह टेस्ट क्रिकेट में अलग ही लय में नजर आ रहे हैं और हर विरोधी टीम के खिलाफ रन बना रहे हैं। रूट इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले प्लेयर्स हैं। श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में उन्होंने दोनों पारियों में शतक लगाए थे और इंग्लैंड को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। अब तीसरे टेस्ट में वह बड़ी पारी तो नहीं खेल पाए, लेकिन श्रीलंका के दिग्गज कुमार संगकारा को पीछे जरूर कर दिया है। 

टेस्ट क्रिकेट में छठे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर बने

जो रूट ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में उन्होंने 13 रन और दूसरी पारी में 12 रन बनाकर आउट हुए। इस तरह से उन्होंने मैच में कुल 25 रन बनाए। इसी के साथ वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में कुमार संगकारा से आगे निकल गए हैं। रूट के नाम अब 12402 टेस्ट रन हो गए हैं। वहीं संगकारा के नाम 12400 टेस्ट रन दर्ज हैं। टेस्ट क्रिकेट में रूट अब छठे सबसे  ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर बन गए हैं। 

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर: 

सचिन तेंदुलकर- 15921 रन

रिकी पोंटिंग- 13378 रन 
जैक कैलिस- 13289 रन
राहुल द्रविड़- 13288 रन
एलिस्टर कुक- 12472 रन
जो रूट- 12402 रन 

जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में लगाए हैं 34 शतक 

जो रूट अभी सिर्फ 33 साल के ही हैं। उन्होंने इंग्लैंड के लिए साल 2012 में टेस्ट में डेब्यू किया था। तब से ही वह इंग्लैंड के बैटिंग ऑर्डर की अहम कड़ी बने हुए हैं। उन्होंने अभी तक इंग्लैंड की टीम के लिए 146 टेस्ट मैचों में 12402 रन बनाए हैं, जिसमें 34 शतक और 64 अर्धशतक शामिल हैं। वनडे क्रिकेट में उनके नाम 6522 रन बनाए हैं। 

श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड की टीम ने पहले ही 2-0 की अजेय लीड ले ली थी। तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 325 रन बनाए थे। इसके बाद श्रीलंकाई टीम दूसरी पारी में 263 रन बना सकी थी। पहली पारी के आधार पर इंग्लैंड को 63 रनों की बढ़त मिली। लेकिन दूसरी पारी में इंग्लैंड के बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। इंग्लैंड ने 84 रनों तक 7 विकेट गंवा दिए हैं। उसकी कुल बढ़त अभी तक 146 रनों की ही हो पाई है। 

यह भी पढ़ें

AFG vs NZ: अफगानिस्तानी टीम के लिए आई बुरी खबर, चोटिल हो गया स्टार बल्लेबाज

एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में गतविजेता भारत ने की जीत के साथ शुरुआत, चीन को दी एकतरफा 3-0 से मात

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement