Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. जो रूट नहीं ले रहे रुकने का नाम, अब 35वें टेस्ट शतक से एकसाथ छोड़ा 4 दिग्गजों को पीछे

जो रूट नहीं ले रहे रुकने का नाम, अब 35वें टेस्ट शतक से एकसाथ छोड़ा 4 दिग्गजों को पीछे

PAK vs ENG: मुल्तान के स्टेडियम में खेले जा रहे पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के तीसरे दिन अब तक इंग्लैंड टीम के बल्लेबाजों का दबदबा देखने को मिला है, जिसमें जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में अपना 35 शतक पूरा भी पूरा कर लिया था।

Written By: Abhishek Pandey
Published : Oct 09, 2024 14:50 IST, Updated : Oct 09, 2024 14:50 IST
Joe Root
Image Source : GETTY जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में लगाया 35वां शतक।

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच मुल्तान के मैदान पर खेले जा रहे तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के तीसरे दिन का खेल अब तक पूरी तरह से मेहमान टीम इंग्लैंड के नाम रहा है। इसमें सबसे बड़ी भूमिका टीम के सबसे अनुभवी बल्लेबाज और इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे रन बनाने वाले जो रूट ने निभाई है, जिसमें उनके बल्ले से दिन के दूसरे सेशन में बेहतरीन शतकीय पारी देखने को मिली है। जो रूट का ये टेस्ट क्रिकेट में 35वां शतक है और उन्होंने अपने इस शतकीय पारी के दम पर एक साथ चार बड़े दिग्गजों को टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतकीय पारी खेलने के मामले में पीछे छोड़ दिया है।

जो रूट ने सुनील गावस्कर और ब्रायन लारा सहित इन 2 दिग्गजों को छोड़ा पीछे

टेस्ट क्रिकेट में जो रूट अब सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में छठे स्थान पर पहुंच गए हैं, जिसमें वह भारतीय दिग्गज खिलाड़ी राहुल द्रविड़ की बराबरी करने से सिर्फ एक शतक पीछे रह गए हैं। जो रूट ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 35वें शतक के साथ 4 दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है, जिसमें सुनील गावस्कर, ब्रायन लारा, महेला जयवर्धने और यूनिस खान का नाम शामिल है। इन सभी ने टेस्ट क्रिकेट में कुल 34-34 शतक लगाए थे। जो रूट का ये साल 2024 में 5वां शतक है जिसमें वह अब तक इस साल 1000 से अधिक रन भी टेस्ट क्रिकेट में बनाने में कामयाब हुए हैं।

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी

  • सचिन तेंदुलकर (भारत) - 51 शतक
  • जैक कैलिस (साउथ अफ्रीका) - 45 शतक
  • रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) - 41 शतक
  • कुमार संगकारा (श्रीलंका) - 38 शतक
  • राहुल द्रविड़ (भारत) - 36 शतक
  • जो रूट (इंग्लैंड) - 35 शतक

इंग्लैंड ने अपनी पकड़ को किया मजबूत

मुल्तान में खेले जा रहे पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट मैच को लेकर बात की जाए तो इस मैच में मेजबान पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में कुल 556 रन बनाए थे। वहीं इसके जवाब में इंग्लैंड की तरफ से अब तक आक्रामक बल्लेबाजी प्रदर्शन देखने को मिला है, जिसमें उन्होंने खबर लिखे जाने तक 64 ओवर्स में 3 विकेट के नुकसान पर 323 रन बना लिए थे, जिसमें जो रूट जहां 102 रन बनाकर नाबाद थे तो वहीं हैरी ब्रूक भी 53 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे।

ये भी पढ़ें

रोहित शर्मा से आगे निकल गया अंग्रेज बल्लेबाज, जो रूट नहीं, बल्कि इस खिलाड़ी ने किया कमाल

भारतीय बल्लेबाजों ने फिर दिखाए ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को दिन में तारे, पहली पारी में बना दिए इतने रन

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement