Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. जो रूट बने टेस्ट इतिहास में ऐसा करने वाले चौथे प्लेयर, बल्ले से पूरा कर दिया खास शतक

जो रूट बने टेस्ट इतिहास में ऐसा करने वाले चौथे प्लेयर, बल्ले से पूरा कर दिया खास शतक

NZ vs ENG: इंग्लैंड टीम के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट का टेस्ट क्रिकेट में एक और बड़ा कमाल देखने को मिला है जिसमें न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में जैसी ही उन्होंने टीम की दूसरी पारी में 50 रनों का आंकड़ा पार किया तो वह इंग्लैंड के पहले ऐसे खिलाड़ी बन जिन्होंने 100 फिफ्टी प्लस स्कोर बनाए हैं।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Dec 07, 2024 11:55 IST, Updated : Dec 07, 2024 11:55 IST
Joe Root
Image Source : AP जो रूट टेस्ट क्रिकेट में 100 फिफ्टी प्लस स्कोर की पारी केलने वाले बने चौथे प्लेयर।

Joe Root fourth Player In History To Post 100 Fifty Plus Scores Test: न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला वेलिंग्टन के बेसिन रिजर्व में खेला जा रहा है, जिसके दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर मेहमान टीम की स्थिति काफी मजबूत थी। दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर इंग्लैंड की टीम ने अपनी दूसरी पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 378 रन बना लिए थे और उनकी बढ़त 533 रनों की हो गई थी। वहीं इंग्लैंड टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी जो रूट के बल्ले से एक और बड़ा कमाल देखने को मिला जिसमें वह दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर जहां 73 रन बनाकर नाबाद खेल रहे थे तो वहीं ये उनकी टेस्ट क्रिकेट में 100वीं फिफ्टी प्लस स्कोर की पारी भी थी, जिससे वह एक ऐसे स्पेशल क्लब का हिस्सा बन गए हैं, जिसमें पहले सिर्फ 3 दिग्गज ही शामिल थे।

रूट ऐसा करने वाले बने इंग्लैंड के पहले प्लेयर

जो रूट के लिए साल 2024 अब तक काफी शानदार रहा है, जिसमें उन्होंने लगातार टेस्ट क्रिकेट में अपने दबदबे का एहसास कराया है। वहीं इसी साल वह इंग्लैंड के लिए टेस्ट इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने थे। अब रूट ने ऐसा कारनामा किया है जो इससे पहले इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में कोई भी बल्लेबाज करने में कामयाब नहीं हो सका था। जो रूट टेस्ट में इंग्लैंड के लिए 100 फिफ्टी प्लस रनों की पारियां खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। वहीं टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में इससे पहले ऐसा सिर्फ तीन बल्लेबाजों ने किया था, जिसमें सचिन तेंदुलकर, जैक कैलिस और रिकी पोंटिंग का नाम शामिल है और अब इस लिस्ट में जो रूट की भी एंट्री हो गई है।

टेस्ट क्रिकेट में 100 फिफ्टी प्लस रनों की पारियां खेलने वाले खिलाड़ी

  • सचिन तेंदुलकर (भारत) - 119
  • जैक कैलिस (साउथ अफ्रीका) - 103
  • रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया) - 103
  • जो रूट (इंग्लैंड) - 100

वेलिंग्टन टेस्ट में इंग्लैंड की जीत लगभग तय

इंग्लैंड ने वेलिंग्टन टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर अपनी जीत को लगभग तय कर लिया था, जिसमें मैच का परिणाम तीसरे दिन भी आ सकता है। न्यूजीलैंड टीम की पहली पारी को सिर्फ 125 रनों पर समेटने के बाद इंग्लैंड ने 155 रनों की बड़ी बढ़त हासिल की थी, जिसके बाद उन्होंने दिन का खेल खत्म होने तक 378 रन बनाने के साथ मेजबान कीवी टीम को इस मुकाबले से पूरी तरह बाहर कर दिया है।

ये भी पढ़ें

गेंद की रफ्तार के आगे दो हिस्सों में बंट गया बैट, बल्लेबाज भी रह गया हैरान; देखें VIDEO

IND vs AUS Pink Ball Test: टीम इंडिया के सहायक कोच का बड़ा बयान, कहा दूसरे दिन हम करेंगे वापसी

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement