Joe Root Equals Rahul Dravid Record In Test Cricket: जो रूट का बल्ला टेस्ट क्रिकेट में साल 2021 से जिस तरह लगातार आग उगल रहा है, उसे रोक पाना अब तक कोई भी टीम रोक पाने में कामयाब नहीं हो सकी है। वेलिंग्टन के बेसिन रिजर्व में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले के तीसरे दिन रूट के बल्ले का कमाल एकबार फिर से फैंस को देखने को मिला जिसमें वह अपने टेस्ट करियर का 36वां शतक लगाने में कामयाब हुए। जो रूट ने इसी के साथ टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी राहुल द्रविड़ के रिकॉर्ड भी बराबरी कर ली। रूट की दमदार शतकीय पारी के दम पर इंग्लैंड की टीम ने न्यूजीलैंड को वेलिंग्टन टेस्ट मैच की चौथी पारी में 583 रनों का असंभव टारगेट दिया है।
जो रूट अब सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने के मामले में पहुंचे 5वें नंबर पर
वेलिंग्टन टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर जो रूट अर्धशतक लगाकर नाबाद पवेलियन लौटे थे। वहीं इसके बाद उन्होंने तीसरे दिन के खेल में भी अपनी इस शानदार पारी को जारी रखा और अपने टेस्ट करियर का 36वां शतक लगा दिया। रूट 130 गेंदों का सामना करने के बाद 11 चौकों की मदद से 106 रन बनाकर पवेलियन लौटे। टेस्ट क्रिकेट में अब सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में जो रूट संयुक्त रूप से राहुल द्रविड़ के साथ 5वें नंबर पर आ गए हैं। इस लिस्ट में उनसे आगे सचिन तेंदुलकर, जैक कैलिस, रिकी पोंटिंग और कुमार संगकारा हैं, जिसमें रूट सिर्फ 2 और शतक लगाते ही कुमार संगकारा की भी बराबरी कर लेंगे।
साल 2021 से अब तक लगा चुके 19 टेस्ट शतक
टेस्ट क्रिकेट में साल 2021 से जो रूट का प्रदर्शन देखा जाए तो वह अब तक 19 शतकीय पारियां खेल चुके हैं, जिसमें उनके बाद इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मौजूद कीवी टीम के दिग्गज खिलाड़ी केन विलियमसन के बल्ले से 9 ही शतक देखने को मिले हैं, वहीं तीसरे नंबर पर मौजूद हैरी ब्रूक के बल्ले से इस दौरान 8 शतकीय पारियां देखने को मिली हैं। इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि रूट ने बाकी प्लेयर्स के मुकाबले खुद को कितना आगे कर लिया है।
ये भी पढ़ें
IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह की चोट पर आया बड़ा अपडेट, क्या खत्म हो गई टीम इंडिया की टेंशन?
ऑक्शन के लिए खिलाड़ियों की फाइनल लिस्ट का हुआ ऐलान, इस दिन 120 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली