Thursday, November 28, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. जो रूट ने छुआ नया मुकाम, महेला जयवर्धने को छोड़ा पीछे, इंग्लैंड के लिए ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी

जो रूट ने छुआ नया मुकाम, महेला जयवर्धने को छोड़ा पीछे, इंग्लैंड के लिए ऐसा करने वाले दूसरे खिलाड़ी

जो रूट ने अब इंग्लैंड के लिए अपने 150 टेस्ट मैच खेल लिए हैं। वे इंग्लैंड के लिए ऐसा करने वाले चौथे खिलाड़ी बन गए हैं। हालांकि अभी इस मुकाबले में उनकी बल्लेबाजी आनी बाकी है।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Nov 28, 2024 16:18 IST, Updated : Nov 28, 2024 16:18 IST
joe root- India TV Hindi
Image Source : GETTY जो रूट ने छुआ नया मुकाम, महेला जयवर्धने को छोड़ा पीछे

इंग्लैंड के कप्तान रहे जो रूट रोज नए नए मुकाम छूते जा रहे हैं। अब इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच शुरू हुए टेस्ट के साथ ही रूट ने एक और पड़ाव पार कर लिया है। इसके साथ ही उन्होंने श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ी महेला जयवर्धने को पीछे छोड़ने का काम किया है। ये उपलब्धि इसलिए भी बड़ी है, क्योंकि इंग्लैंड के टेस्ट इतिहास में अब तक केवल 3 ही खिलाड़ी ऐसा कर पाए थे, अब जो रूट ने चौथा प्लेयर होने का गौरव हासिल कर लिया है। इस ऐतिहासिक मुका​बले में अभी रूट की बल्लेबाजी आनी बाकी है। 

न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड सीरीज का आगाज 

न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज हो चुका है। सीरीज का पहला मुकाबला आज शुरू हुआ। इसमें न्यूजीलैंड की टीम पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी। इस दौरान पहले दिन का खेल खत्म होने तक टीम ने आठ विकेट पर 319 रन बना लिए थे। न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन ने टेस्ट में करीब दो महीने बाद कमबैक किया है। इस दौरान उन्होंने 93 रनों की शानदार पारी खेली। हालांकि वे सात रन से अपना शतक पूरा करने से चूक गए। लेकिन ये मैच खास तौर पर जो रूट के लिए यादगार बन गया है। 

जो रूट ने खेला अपना 150वां टेस्ट मैच 

जो रूट ने अब 150 टेस्ट मैच खेल लिए हैं। वे ऐसा करने वाले दुनिया के 11वें खिलाड़ी हैं। इसी से समझा जा सकता है ये मुकाम कितना मुश्किल है। श्रीलंका के महेला जयवर्धने ने अपने करियर के दौरान 149 टेस्ट मैच खेले हैं। अब जो रूट ने उन्हें पार कर लिया है। इंग्लैंड के लिए इससे पहले केवल जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड और एलिस्टर कुक ही इस आंकड़े को पार कर पाए थे। एलिस्टर कुक ने अपने टेस्ट करियर में 161 मुकाबले खेले हैं। जल्द ही वे उन्हें भी पीछे छोड़ सकते हैं। क्योंकि वे लगातार टेस्ट मैच खेलते चले जा रहे हैं। वहीं जेम्स एंडरसन ने 188 टेस्ट ​और स्टुअर्ट ब्रॉड ने 167 टेस्ट खेलने के बाद ​रिटायरमेंट का ऐलान किया था। 

ऐसा रहा है जो रूट का अब तक का टेस्ट करियर 

जो रूट के करियर की बात करें तो अपने 150 मैचों में में उन्होंने 12 हजार 754 रन बनाए हैं। उनका औसत 51.01 का है और वे 45.77 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हैं। जो रूट ने 35 शतक और 70 अर्धशतक अपने करियर में लगाए हैं। उनकी खास बात ये है कि वे गेंदबाजी भी अपनी टीम की मदद करते हैं। अब देखना ये होगा कि जो रूट जब इस मैच में बल्लेबाजी के लिए उतरते हैं तो क्या कुछ कर पाते हैं। 

यह भी पढ़ें 

Champions Trophy 2025: पाकिस्तान ने नहीं छोड़ी जिद तो होगा भारी नुकसान, अब आया फैसले का वक्त

IND vs AUS: पहले टेस्ट के बाद ही टीम इंडिया के स्क्वाड से बाहर हो गया ये खिलाड़ी, अब नहीं मिलेगा मौका

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement