Thursday, October 10, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. जो रूट का टेस्ट क्रिकेट में एक और बड़ा कमाल, एशिया में सहवाग और जयवर्धने के बाद ऐसा करने वाले बने तीसरे खिलाड़ी

जो रूट का टेस्ट क्रिकेट में एक और बड़ा कमाल, एशिया में सहवाग और जयवर्धने के बाद ऐसा करने वाले बने तीसरे खिलाड़ी

PAK vs ENG: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच मुल्तान के मैदान पर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है, जिसमें चौथे दिन के खेल में जो रूट लंच के बाद 262 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौटे। वहीं इसी के साथ उन्होंने एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है।

Written By: Abhishek Pandey
Updated on: October 10, 2024 13:40 IST
Joe Root- India TV Hindi
Image Source : AP जो रूट ने मुल्तान टेस्ट मैच में किया एक और बड़ा कमाल।

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच मुल्तान के मैदान पर स्टेडियम में खेले जा रहे तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के चौथे दिन दूसरे सेशन का खेल शुरू होने के बाद इंग्लैंड की टीम ने अपनी पहली पारी में 700 रनों का स्कोर पार कर लिया था। जिसमें उनकी बढ़त 150 रनों के करीब थी थी। इंग्लैंड के लिए इस पारी में जो रूट और हैरी ब्रूक के बीच अब तक चौथे विकेट के लिए 454 रनों की साझेदारी देखने को मिली। वहीं रूट ने दिन के पहले सेशन में अपना दोहरा शतक भी पूरा करने के साथ ही एक नॉन एशियाई प्लेयर के तौर पर बड़ा कीर्तिमान भी रच दिया।

भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका में दोहरा शतक लगाने वाले रूट पहले नॉन एशियाई खिलाड़ी

जो रूट का अब तक मुल्तान टेस्ट मैच में पाकिस्तान के खिलाफ बल्ला जमकर बोलता हुआ दिखाई दिया है, जिसमें वह पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन लंच के बाद 262 रन बनाकर आउट हुए। जो रूट ने अपनी इस पारी के दम पर एक बड़ा कीर्तिमान भी बना दिया है, जिसमें वह वर्ल्ड क्रिकेट के पहले ऐसे नॉन एशियाई खिलाड़ी बन गए हैं, जिनके नाम अब भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका तीनों ही देशों में दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है। इसके अलावा वह तीसरे ऐसे खिलाड़ी भी है जो इन तीनों देशों में दोहरा शतक लगाने में कामयाब हुए हैं। इससे पहले वीरेंद्र सहवाग, महेला जयवर्धने ने ये कारनामा किया था।

श्रीलंका, भारत और पाकिस्तान में टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ी

  • वीरेंद्र सहवाग - 309 रन (मुल्तान, साल 2004), 201 रन (गॉल, साल 2008), 319 रन (चेन्नई, साल 2008)
  • महेला जयवर्धने - 374 रन (कोलंबो, साल 2006), 275 रन (अहमदाबाद, साल 2009), 240 रन (कराची, साल 2009)
  • जो रूट - 228 रन (गॉल, साल 2021), 218 रन (चेन्नई, साल 2021), 262 रन (मुल्तान, साल 2024)

इंग्लैंड के लिए 20000 रन इंटरनेशनल रन पूरे करने वाले पहले खिलाड़ी बने रूट

मुल्तान टेस्ट मैच में जो रूट ने जहां तीसरे दिन के खेल में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया था, तो वहीं चौथे दिन के खेल में उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 20000 रन पूरे करने के साथ इंग्लैंड के लिए ये आंकड़ा पार करने वाले पहले खिलाड़ी बनने का तमगा हासिल कर लिया है। इसी के साथ वह इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा करने वाले 13वें खिलाड़ी भी बने हैं।

ये भी पढ़ें

इस वजह से हार्दिक पांड्या ने नहीं की दूसरे टी20 मैच में गेंदबाजी, कप्तान सूर्यकुमार यादव ने खुद बताया कारण

हरमनप्रीत कौर ने दिखाया बल्ले से अपना पुराना अंदाज, तोड़ दिया स्मृति मंधाना का 6 साल पुराना रिकॉर्ड

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement