Wednesday, December 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. जो रूट ने बनाया महारिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के चौथे बल्लेबाज बने

जो रूट ने बनाया महारिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के चौथे बल्लेबाज बने

इंग्लैंड के महान टेस्ट प्लेयर जो रूट ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 50 रनों के आंकड़े को पार करते ही इस रिकॉर्ड को बना दिया।

Written By: Rishikesh Singh
Published : Dec 08, 2024 6:15 IST, Updated : Dec 08, 2024 6:15 IST
Joe Root- India TV Hindi
Image Source : AP जो रूट

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले मुकाबले को इंग्लैंड की टीम ने अपने नाम किया था। वहीं सीरीज के दूसरे मुकाबले में भी इंग्लैंड की टीम काफी मजबूत स्थिति में नजर आ रही है। खेल के दूसरे दिन इंग्लैंड की टीम ने 533 रनों की लीड हासिल कर ली थी। इस दौरान इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट ने एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किया है। जो रूट एक खास क्लब का हिस्सा बन गए हैं। उन्होंने एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया है जिसे आज से पहले टेस्ट क्रिकेट में सिर्फ तीन ही बल्लेबाजों ने बनाया था।

रूट ने बनाया दमदार रिकॉर्ड

इंग्लैंड सबसे महान टेस्ट बल्लेबाज बन चुके जो रूट ने एक और बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है। जो रूट पिछले कुछ समय से खास फॉर्म में नजर नहीं आ रहे थे, लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में रूट ने शानदार अर्धशतक जड़ा है। वह दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 106 गेंदों पर 73 रन बनाकर खेल रहे हैं। रूट ने अपनी इस पारी के दमपर रिकॉर्ड बना डाला है। ऐसे में आइए जानते हैं कि वह कौन सा रिकॉर्ड है।

सिर्फ 4 बल्लेबाजों ने किया ऐसा

रूट ने टेस्ट क्रिकेट में 100वीं बार 50+ का स्कोर बना दिया है। वह ऐसा करने वाले दुनिया के चौथे बल्लेबाज बने हैं। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, जैक कैलिस और रिकी पोंटिंग टेस्ट क्रिकेट में 100 या उससे ज्यादा बार 50+ का स्कोर बना चुके हैं। रूट इस लिस्ट में इकलौते एक्टिव बल्लेबाज हैं। एक्टिव बल्लेबाजों में सबसे ज्यादा 50+ का स्कोर बनाने के मामले में जो रूट के बाद दूसरे स्थान पर स्टीव स्मिथ का नाम है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 73 बार 50+ का स्कोर बनाया। तीसरे नंबर पर केन विलियमसन हैं, वहीं चौथे स्थान पर भारत के विराट कोहली का नाम है।

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 50+ का स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज

  1. सचिन तेंदुलकर - 119 बार
  2. जैक कैलिस - 103 बार
  3. रिकी पोंटिंग - 103 बार
  4. जो रूट - 100 बार

यह भी पढ़ें

BCCI के नए सेक्रेटरी का हो गया खुलासा, जय शाह की लेंगे जगह

सुनील छेत्री ने जड़ी हैट्रिक, ISL में रच दिया नया इतिहास

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement