Highlights
- साल 2019 के बाद से अब तक एक भी शतक नहीं लगा सके हैं विराट कोहली
- बाबर आजम और जो रूट का बल्ला उगल रहा आग, लगातार जड़ रहे शतक
- पिछले दो साल में बाबर आजम और जो रूट विराट कोहली से काफी आगे निकले
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली एक बार फिर नाकाम साबित हुए। विराट कोहली लंबे समय बाद टेस्ट मैच खेलने के लिए मैदान में उतरे थे। हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट मैच में विराट कोहली को शुरुआत तो अच्छी मिली, लेकिन जैसे ही लगता कि अब वे रंग में आने वाले हैं, वैसे ही आउट होकर पवेलियन लौट गए। साल 2020 पूरा बीत गया और उसके बाद साल 2021 भी निकल गया और अब तो साल 2022 भी आधा हो गया है, लेकिन विराट कोहली के बल्ले से शतक का सूखा है कि खत्म ही नहीं हो रहा। पिछले दो साल से जब से विराट कोहली का बल्ला खामोश है, वहीं इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम लगातार शतक पर शतक ठोक रहे हैं। इन दो साल में ये दोनों खिलाड़ी विराट कोहली से बहुत आगे निकल गए हैं।
साल 2019 के नवंबर में बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में लगाया था आखिरी शतक
साल 2019 की बात करें जब विराट कोहली ने अपना आखिरी इंटरनेशनल शतक लगाया था। विराट कोहली ने साल 2019 में कुल सात अंतरराष्ट्रीय शतक लगाए थे। वहीं उस साल जो रूट ने पांच शतक ठोके थे। बाबर आजम की बात करें तो उन्होंने साल 2019 में छह शतक लगाए थे। यानी उस साल दोनों खिलाड़ी शतकों के मामले में विराट कोहली इन दोनों से आगे थे। इसके बाद आया साल 2020 जब से सब कुछ बदल गया। विराट कोहली के नाम इस साल एक भी शतक नहीं था, वहीं जो रूट ने भी शतक नहीं लगाया था, लेकिन बाबर आजम दो शतक लगाने में कामयाब हो गए थे। ये वो साल था, जब कोरोना वायरस की वजह से कुछ महीनों के लिए पूरी दुनिया में क्रिकेट रोक दिया गया था। यानी मैच भी काफी कम हुए थे। इसके बाद साल 2021 आया। विराट कोहली इस साल भी एक भी शतक नहीं लगा पाए, लेकिन जो रूट ने एक के बाद एक छह शतक ठोक दिए। जो रूट का बल्ला उस साल आग सा उगल रहा था। वहीं बाबर आजम ने 2021 में तीन शतक लगाए थे। अब बात इस साल की करें तो इस साल की विराट कोहली के नाम शून्य शतक हैं। वहीं जो रूट और बाबर आजम चार चार शतक लगा चुके हैं। हालांकि अभी इस साल करीब छह महीने बाकी हैं, इसमें भी बहुत क्रिकेट खेल जाना बाकी है। ऐसे में देखना होगा कि जब साल खत्म होगा तो विराट कोहली शतक लगा सकेंगे या नहीं। वहीं बाबर आजम और जो रूट कहां पहुंचते हैं।
टीम इंडिया को इंग्लैंड से खेलनी है टी20 और वन डे सीरीज
टीम इंडिया को इसी दौरे पर अभी इंग्लैंड के साथ ही तीन टी20 और तीन वन डे मैच खेलने हैं। टी20 इंटरनेशनल में तो विराट कोहली का कोई शतक है ही नहीं, लेकिन वन डे में एक बार फिर उम्मीद होगी कि विराट कोहली शतक लगाएं। इसके बाद भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के दौरे पर जाना है, वहां भी लिमिटेड ओवर की सीरीज खेली जाएगी। देखना होगा कि 24 नवंबर 2019 के बाद से कितने दिन और लगेंगे, जब विराट का अगला इंटरनेशनल शतक आता है। आने वाली कुछ सीरीज और दौरे टीम इंडिया और इसके पूर्व कप्तान विराट कोहली के लिए बहुत अहम होने वाले हैं।