Wednesday, December 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. आपको भी सैलरी में नहीं मिला होगा इतना Hike, इस भारतीय प्लेयर की IPL कीमत में हुई 5500 फीसदी की बढ़ोतरी

आपको भी सैलरी में नहीं मिला होगा इतना Hike, इस भारतीय प्लेयर की IPL कीमत में हुई 5500 फीसदी की बढ़ोतरी

IPL 2025 Mega Auction: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा जिनका आईपीएल के पिछले सीजन में बल्ले से बेहतर प्रदर्शन देखने को मिला था वह अब अगले सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम से खेलते हुए दिखाई देंगे।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Nov 24, 2024 20:38 IST, Updated : Nov 24, 2024 20:38 IST
Jitesh Sharma
Image Source : AP जितेश शर्मा को 11 करोड़ रुपए में आरसीबी ने बनाया अपना हिस्सा।

IPL 2025 Auction: इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के साल 2025 में होने वाले सीजन से पहले सऊदी अरब के जेद्दा शहर में मेगा ऑक्शन का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें भारतीय प्लेयर्स पर जमकर पैसा बरसता हुआ दिखाई दे रहा है। इसी में एक नाम टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज जीतेश शर्मा का भी है जो पिछले आईपीएल सीजन में पंजाब किंग्स टीम की तरफ से खेलते हुए दिखाई दिए थे वह अब अगले सीजन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु यानी आरसीबी की टीम से खेलते हुए दिखाई देंगे। जितेश शर्मा की आईपीएल सैलरी को देखा जाए तो उसमें इतनी ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिली है, जितनी आपकी सैलरी में कभी नहीं मिलेगी।

जितेश को 11 करोड़ रुपए में आरसीबी ने बनाया अपना हिस्सा

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में जितेश शर्मा को विकेटकीपर बल्लेबाज के स्लॉट में जगह मिली थी, जिसमें उनका बेस प्राइज एक करोड़ रुपए था। वहीं उनका नाम जब पुकारा गया तो चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें लेने में अपनी दिलचस्पी दिखाई जिसमें आरसीबी ने शुरू से ही जितेश को लेने का मन बना लिया था। इसके बाद लखनऊ सुपर जाएंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के साथ भी आरसीबी की बिडिंग वॉर जितेश शर्मा को लेकर देखने को मिली जो 7 करोड़ रुपए पर जाकर रुकी। इसके बाद पंजाब किंग्स जिसका हिस्सा जितेश पिछले सीजन में थे उन्होंने आरटीएम का यूज करने का फैसला किया और आरसीबी ने जितेश की प्राइज सीधे 11 करोड़ रुपए कर दी और पंजाब ने भी अपने हाथ खींच लिए और इस तरह से आरसीबी जितेश को अपनी टीम का हिस्सा बनाने में सफल रही।

जितेश को लेकर बात की जाए तो वह साल 2016 और 2017 के आईपीएल सीजन में मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा तो थे लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। इसके बाद साल 2022 में जितेश को पंजाब किंग्स की टीम ने 20 लाख रुपए में अपनी टीम में शामिल किया था और इसी सीजन उन्हें आईपीएल में डेब्यू करने का भी मौका मिला। यहां से फिर जितेश ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया। जितेश शर्मा की पिछले सीजन भी आईपीएल सैलरी 20 लाख रुपए थी जिसके बाद अब वह सीधे 11 करोड़ रुपए हो गई है और ऐसे में इसमें 5500 फीसदी की बढ़ोतरी देखने को मिली है।

Jitesh Sharma

Image Source : INDIA TV
जितेश शर्मा बने आरसीबी का हिस्सा।

अब तक ऐसा रहा जितेश शर्मा का प्रदर्शन

31 साल के जितेश शर्मा का आईपीएल में प्रदर्शन देखा जाए तो उन्होंने 40 मैचों में 22.81 के औसत से 730 रन बनाए हैं, जिसमें भले ही एक भी अर्धशतकीय पारी शामिल ना हो सके, लेकिन जितेश ने निचलेक्रम में बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की है। जितेश का आईपीएल में स्ट्राइक रेट 151.14 का रहा है।

ये भी पढ़ें

IPL 2025 Mega Auction: रविचंद्रन अश्विन की हुई घर वापसी, 9 साल बाद फिर से इस टीम से दिखेंगे खेलते हुए

IPL 2025: ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल पर क्यों लगी इतनी मोटी बोली, जानिए इसके पीछे की कहानी

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement