एशिया कप और वर्ल्ड कप के अलावा टीम इंडिया को इस साल एशियन गेम्स में भी चुनौती पेश करनी है। इस टूर्नामेंट के लिए टीम का ऐलान किया जा चुका है। कप्तानी रुतुराज गायकवाड़ के हाथों में है, वहीं टीम युवा खिलाड़ियों से भरी हुई है। युवा खिलाड़ियों की इस टोली से देश क्रिकेट में अपने पहले एशियन गेम्स गोल्ड मेडल की उम्मीद कर रहा है। वहीं इस टीम के ही एक स्टार खिलाड़ी ने एशियन गेम्स की अपनी तैयारियों को लेकर बड़ा बयान दिया है।
कोच द्रविड़ को लेकर क्या बोले जितेश
एशियन गेम्स के लिए भारतीय टीम में जगह बनाने बनाने वाले आक्रामक विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने कहा कि वह मुख्य कोच राहुल द्रविड़ की सलाह मान रहे हैं। राहुल ने इस खिलाड़ी को अपना नेचुरल गेम जारी रखने को कहा था। आईपीएल के पिछले दो गेमों में अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित करने वाले जितेश भारतीय टीम के ड्रेसिंग रूम का हिस्सा रह चुके हैं। इस साल की शुरूआत में संजू सैमसन के चोटिल होने के बाद नेशनल टीम में जगह बनाने वाले इस खिलाड़ी को हालांकि डेब्यू का मौका नहीं मिला था।
एशियन गेम्स के लिए तैयार जितेश
इस 29 साल के खिलाड़ी ने कहा कि खेल में सुधार को लेकर हमेशा चर्चा होती है। हां, कुछ महीने पहले घरेलू सरजमीं पर खेली गई सीरीज में जब मैं टीम का हिस्सा बना था तब राहुल सर से बात हुई थी। एशियन गेम्स का आयोजन 23 सितंबर से चीन के हांगझोउ में होगा। भारत पहली बार इन खेलों में अपनी क्रिकेट टीम भेजेगा। एशियाई खेलों में पुरुषों के क्रिकेट मैच 28 सितंबर से शुरू होंगे। जितेश से पूछा गया कि द्रविड़ ने क्या सलाह दी तो उन्होंने बताया कि कोच ने कहा था कि जैसी बल्लेबाजी कर रहे हो, वैसे ही करते रहो। हम भविष्य के लिए यही देख रहे है। हमें ऐसे खिलाड़ी ही चाहिए।
फिनिशर की भूमिका निभाएंगे जितेश
भारतीय कोच की बातें इस खिलाड़ी के दिमाग में बैठ गई हैं। टी20 क्रिकेट में फिनिशर की भूमिका निभाने वाले खिलाड़ी के पास आसानी से बड़े शॉट खेलने की क्षमता के साथ धैर्य की जरूरत होती है। जितेश इन दोनों मामलों में शानदार रहे हैं। उन्होंने पंजाब किंग्स के साथ आईपीएल के पिछले दो सीजन में ऐसा किया है। जितेश ने आखिरी ओवरों में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से काफी सुर्खियां बटोरी हैं और उम्मीद है कि वह एशियाई खेलों में भी अपनी अच्छी लय जारी रखेंगे। राष्ट्रीय टीम में उनका चयन होना कोई आश्चर्य की बात नहीं है क्योंकि वह पिछले कुछ समय से टीम में जगह बनाने के करीब रहे हैं।