वर्ल्ड क्रिकेट में पिछले कुछ सालों में फ्रेंचाइजी आधारित टी20 लीग्स में काफी बढ़ोतरी तेजी से देखने को मिली है, जिसमें पुरुषों के अलावा महिला टी20 लीग भी देखने को मिली है। अब इसी को लेकर भारतीय पूर्व तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने बड़ा बयान है कि अब समय आ गया है कि द्विपक्षीय सीरीज की जगह पर हमें टी20 लीग को अधिक अहमियत दी जाए। बीसीसीआई की तरफ से शुरू की गई विमेंस प्रीमियर लीग के अब तक 2 सीजन खेले गए हैं, जिसमें ऐसी खिलाड़ियों को मौके मिले जिनकी प्रतिभा देख सभी हैरान रह गए थे।
फ्रेंचाइजी क्रिकेट ही महिला क्रिकेट का भविष्य
झूलन गोस्वामी ने ईएसपीएन क्रिकइंफो को दिए अपने बयान में महिला फ्रेंचाइजी आधारित टी20 लीग को लेकर कहा कि पहले हम देखते थे कि पुरुष क्रिकेट में टी20 लीग को लेकर एक अलग तरह का क्रेज था। वहीं अब ऐसी ही चीजें हमें महिला क्रिकेट में भी देखने को मिल रही हैं। मेरे अनुसार ये महिला क्रिकेट का भविष्य भी है जिसमें आईसीसी को भी इसका ध्यान रखना चाहिए। आपको सभी फ्रेंचाइजी आधारित महिला क्रिकेट लीग को अहमियत देनी होगी जिससे क्रिकेट को भी बढ़ावा देने में मदद मिलेगी।
पिछले कुछ सालों में बेहतरीन प्रतिभा देखने का मिला मौका
फ्रेंचाइजी आधारित टी20 लीग की तारीफ करते हुए झूलन गोस्वामी ने आगे कहा कि पिछले कुछ सालों में हमें कितनी शानदार महिला खिलाड़ियों ती प्रतिभा देखने का मौका मिला है। इससे कई ऐसे युवा खिलाड़ियों को मौका मिला है जिनको पहले अपनी प्रतिभा दिखाने का सही मंच नहीं मिल पा रहा था। ऐसे में आपको शेड्यूल इस तरह बनाना होगा जिससे फ्रेंचाइजी लीग को भी विंडो मिल जाए। महिला क्रिकेट में हमारे पास बहुत सारे विकल्प नहीं हैं, हमारे पास दुनिया में कुछ ही गुणवत्ता वाले क्रिकेटर हैं। अगर वे द्विपक्षीय श्रृंखला में व्यस्त हैं, तो टी20 टूर्नामेंट कम हो जाएंगे। हमें ये देखना होगा कि फ्रेंचाइजी लीग में बेहतर खिलाड़ी खेल सकें।
ये भी पढ़ें
इतने साल बाद रोहित शर्मा-विराट कोहली खेलेंगे दलीप ट्रॉफी, आखिरी मैच में हिटमैन ने बनाए थे कुल 62 रन
बाबर आजम के पास इन 2 दिग्गजों को पीछे करने का मौका, सिर्फ इतने टेस्ट रन बनाते ही करेंगे कमाल