Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Jhulan Goswami Farewell Message: ...जब झूलन गोस्वामी की गेंद पर रोहित शर्मा को हुई तकलीफ, विदाई मैच पर सब हुए भावुक

Jhulan Goswami Farewell Message: ...जब झूलन गोस्वामी की गेंद पर रोहित शर्मा को हुई तकलीफ, विदाई मैच पर सब हुए भावुक

Jhulan Goswami Emotional Farewell: झूलन गोस्वामी के करियर के आखिरी मैच से पहले तमाम क्रिकेटर्स ने अपनी भावनाएं जाहिर की। रोहित शर्मा ने एक यादगार घटना का जिक्र करते हुए झूलन की उम्दा गेंदबाजी के बारे मे बताया।

Written By: Ranjeet Mishra
Updated on: September 24, 2022 18:36 IST
Jhulan Goswami and Harmanpreet Kaur- India TV Hindi
Image Source : BCCI WOMEN@TWITTER Jhulan Goswami and Harmanpreet Kaur

Highlights

  • इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में झूलन गोस्वामी का फेयरवेल मैच
  • झूलन गोस्वामी के आखिरी मैच से पहले क्रिकेटर्स ने दी शुभकामनाएं
  • रोहित शर्मा ने सुनाया झूलन के साथ बिताया एक रोचक वाकया

Jhulan Goswami Emotional Farewell: भारतीय महिला टीम की तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में अपने बेमिसाल करियर का आखिरी मैच खेल रही हैं। 39 साल की झूलन इंग्लैंड के खिलाफ इस मैच के बाद कभी कोई और इंटरनेशनल मैच खेलती नजर नहीं आएंगी। चाहे कप्तान हरमनप्रीत कौर हों, स्मृति मंधाना हो, या फिर भारतीय महिला टीम में मौजूद कोई भी और धुरंधर खिलाड़ी, सब उनके सामने आईं, उनसे सीखीं और विश्व क्रिकेट में एक बड़ा रुतबा हासिल किया। जाहिर है झूलन गोस्वामी के साथ आखिरी बार मैदान साझा करने का अनुभव तमाम खिलाड़ियों के लिए भावुक करने वाला पल है। यही वजह है कि मैच से पहले टीम हडल में झूलन के साथ मौजूद टीम की हरेक खिलाड़ी काफी इमोशनल दिखीं।

झूलन की गेंदबाजी पर रोहित शर्मा को भी हुई तकलीफ

वर्ल्ड क्रिकेट के सिक्सर किंग रोहित शर्मा के आगे दुनिया के तमाम गेंदबाज परेशानी में नजर आते हैं। लेकिन झूलन गोस्वामी एक ऐसी गेंदबाज थीं जिन्होंने अपनी बॉलिंग से रोहित शर्मा को भी दिक्कत में डाल दिया था। ये वाकया चोट लगने के कारण रोहित के एकेडमी पहुंचने के दौरान का है। वहां झूलन भी पूरी फिटनेस हासिल करने के लिए मौजूद थीं। प्रैक्टिस के दौरान हिटमैन ने झूलन गोस्वामी का सामना किया और उनकी इन स्विंग डिलीवरी को खेलने में तकलीफ महसूस की। रोहित ने ये पूरी बात बीसीसीआई वुमेन द्वारा साझा किए गए वीडियो में खुद बताई है।

झूलन गोस्वामी को भारतीय क्रिकेटर्स ने दी शुभकामनाएं

भारतीय महिला टीम की महान तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी के फेयरवेल मैच के मौके पर भारतीय खिलाड़ियों ने उन्हें अपनी शुभकामनाएं देते हुए उनके साथ अपनी यादें शेयर की हैं।       

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, “अगर झूलन के बारे में बोलूं तो उन्होंने देश के लिए बहुत कुछ किया और वह भारत की दिग्गज खिलाड़ी हैं। उन्होंने जिस तरह से देश के लिए खेलते हुए हर मैच के लिए जोश दिखाया उससे हर नए और युवा खिलाड़ी जो देश का प्रतिनिधित्व करना चाहते हैं, काफी सीख सकते हैं। चाहे महिलाओं का क्रिकेट हो या पुरुषों का आप उनसे सीख सकते हैं। मैं कुछ मौकों पर उनसे मिल चुका हूं। जब मैं चोटिल था तब एकेडमी में उनके साथ था। नेट्स पर प्रैक्टिस के दौरान उनके इन स्विंगर पर मुझे भी खेलने में तकलीफ हो रही थी। मैं उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं। उनके जैसी खिलाड़ी पीढ़ी में एकबार आती है।”

भारतीय महिला टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना  ने कहा, “वह हमारी टीम की अहम हिस्सा हैं। उन्हें किसी दूसरे खिलाड़ी से रिप्लेस नहीं किया जा सकता। मैंने अपने पहले मैच से अब तक उनसे काफी सीखा है। वह एक ऐसी शख्स हैं जिन्हें आप हमेशा मिस करेंगे। उन्हें मैदान में नहीं देखना हमें इमोशनल कर देगा।”

भारतीय महिलाय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा, “हर टूर और हर मैच को लेकर उनका जो अप्रोच रहता है उसका कोई मुकाबला नहीं कर सकता। वह हमेशा आगे से टीम की अगुवाई करती हैं। मैंने उनसे बहुत सीखा है। कोई भी इंसान उनके खाली जगह को नहीं भर सकता। मैं खुशकिस्मत थी कि मुझे उनकी जैसी सीनियर मिली और बहुत सीखने को मिला।”

झूलन गोस्वामी ने भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में साल 2002 में डेब्यू किया था। पिछले दो दशकों में उन्होंने भारत के लिए कुल 284 मैच खेलते हुए कई कीर्तिमान अपने नाम किए।  

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement