Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. जयदेव उनादकट टेस्‍ट में फ्लॉप, फिर भी वनडे में मिलेगा मौका! ये अंदर की बात है

जयदेव उनादकट टेस्‍ट में फ्लॉप, फिर भी वनडे में मिलेगा मौका! ये अंदर की बात है

Jaydev Unadkat : जयदेव उनादकट को वेस्‍टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में भी खेलने का मौका मिल सकता है, इसके पीछे एक बड़ी वजह सामने आई है।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Jul 25, 2023 18:00 IST, Updated : Jul 25, 2023 18:00 IST
Jaydev Unadkat
Image Source : GETTY जयदेव उनादकट

Jaydev Unadkat IND vs WI ODI Series : जयदेव उनादकट वेस्‍टइंडीज के खिलाफ दो टेस्‍ट मैचों की सीरीज खेलते हुए नजर आए। उन्‍होंने बांग्‍लादेश के खिलाफ करीब 12 साल बाद भारत की टेस्‍ट टीम में वापसी की थी, लेकिन वे उस तरह से रोमांचित नहीं कर सके, जैसा कि डोमेस्टिक क्रिकेट में अक्‍सर करते रहे हैं। उन्‍हें बांग्‍लादेश के खिलाफ टेस्‍ट में मौका मिला और वे कुछ अच्‍छा करने में भी कामयाब रहे। इसके बाद न तो उन्‍हें ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्‍ट मैचों की सीरीज में प्‍लेइंग इलेवन में मौका मिला और न ही वे विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप का फाइनल खेल पाए, लेकिन मोहम्‍मद शमी की गैरमौजूदगी में वेस्‍टइंडीज के खिलाफ वे दो टेस्‍ट खेले, लेकिन एक भी विकेट उन्‍हें नहीं मिला। अब जब तीन मैचों की वनडे सीरीज शुरू होने वाली है तो वे वहां भी टीम मे रखे गए हैं। लेकिन अगर आपको लगता है कि जयदेव उनादकट को वनडे सीरीज की प्‍लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिलेगा तो आप गलत हो सकते हैं। 

जयदेव उनादकट को बाएं हाथ का तेज गेंदबाज होने के नाते मिल सकता है वनडे टीम में मौका 

दरअसल जयदेव उनादकट ने करीब दस साल से टीम इंडिया के लिए एक भी वनडे मुकाबला नहीं खेला है। लेकिन अब वे वनडे सीरीज में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। पीटीआई के हवाले से ये खबर सामने आई है, जिसमें कहा गया है कि जयदेव उनादकट बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं, इसलिए उन्‍हें कम से कम वनडे विश्‍व कप तक टीम इंडिया के साथ लगातार रखा जाएगा, बशर्ते की वे बहुत खराब प्रदर्शन न करें। टीम इंडिया के पास बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों की कमी है और कई बार देखने के लिए मिला है कि टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के सामने बिखर सा जाता है। वैसे तो टीम इंडिया के पास अर्शदीप सिंह भी हैं, जो युवा हैं और बाएं हाथ से अच्‍छी तेज गेंदबाजी करते हैं, लेकिन वे फिलहाल एशियाई खेलों में जाने वाले हैं, ऐसे में अर्शदीप सिंह वेस्‍टइंडीज टूर पर नहीं हैं। अगर इसे सही माना जाए तो करीब करीब तय है कि जयदेव उनादकट तीन वनडे में से कम से कम दो मैच तो खेलते हुए नजर आएंगे ही, ताकि उनकी परीक्षा ली जा सके। 

जयदेव उनादकट ने साल 2013 में वेस्‍टइंडीज के खिलाफ खेला था अपना आखिरी वनडे मुकाबला 
हालांकि अभी ये कहना मुश्किल है कि जयदेव उनादकट वन डे विश्‍व कप की टीम इंडिया में शामिल होंगे या नहीं। लेकिन वेस्‍टइंडीज सीरीज में अगर वे ठीकठाक करने में कामयाब रहे तो उन्‍हें एशिया कप 2023 में भी मौका मिला सकता है, जिसके लिए टीम का ऐलान अगस्‍त के पहले सप्‍ताह में किया जा सकता है। जयदेव उनादकट के अब तक वन डे करियर की बात की जाए तो उन्‍होंने साल 2013 में वेस्‍टइंडीज के खिलाफ ही आखिरी मुकाबला खेला था, लेकिन इसके बाद उन्‍हें भुला दिया गया। अब तक उन्‍होंने सात वनडे मैच टीम इंडिया के लिए खेले हैं, जिसमें आठ विकेट उनके नाम हैं। अब देखना होगा कि कप्‍तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ जब वेस्‍टइंडीज के खिलाफ होने वाले पहले वनडे मैच के लिए प्‍लेइंग इलेवन का सेलेक्‍शन करेंगे तो जयदेव उनादकट का नाम उसमें क्‍या होता है। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement