West Indies vs Bangladesh Test: वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में बांग्लादेश के कप्तान मेहदी हसन मिराज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, जो सही साबित नहीं हुआ। बांग्लादेशी टीम सिर्फ 164 रनों पर सिमट गई। वेस्टइंडीज के लिए 23 साल के युवा बॉलर जेडन सील्स ने कमाल की गेंदबाजी की है और वह अपनी बॉलिंग से सभी को प्रभावित करने में सफल रहे हैं।
जेडन सील्स ने चार विकेट लेकर किया कमाल
बांग्लादेश के खिलाफ पहली पारी में जेडन सील्स ने 15.5 ओवर की गेंदबाजी की, जिसमें से 10 ओवर उन्होंने मेडन फेंके। इस दौरान उन्होंने सिर्फ 5 रन खर्च किए और वह चार विकेट लेने में सफल रहे हैं। उन्होंने लिटन दास, तस्कीन अहमद, मेहदी हसन और नाहिद राणा के विकेट हासिल किए। इस दौरान उनकी इकॉनोमी 0.31 की रही। जो 1978 के बाद टेस्ट क्रिकेट में सबसे बेस्ट इकॉनोमी है। जब किसी भी बॉलर ने कम से कम 10 ओवर गेंदबाजी की हो।
उमेश यादव का तोड़ा रिकॉर्ड
बेहतरीन गेंदबाजी से जेडन सील्स ने भारत के उमेश यादव का एक रिकॉर्ड तोड़ दिया है। उमेश ने साल 2015 में खेले टेस्ट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 21 ओवर बॉलिंग की थी और सिर्फ 9 रन देकर 3 विकेट हासिल किए थे। उस दौरान उमेश की इकोनॉमी 0.42 की रही। अब जेडन ने कमाल करते हुए उमेश का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है और एक नया कीर्तिमान बना दिया है।
शमर जोसेफ ने भी चटकाए तीन विकेट
बांग्लादेश के खिलाफ मैच में जेडन सील्स के अलावा शमर जोसेफ ने भी दमदार गेंदबाजी का नमूना पेश किया। उन्होंने 3 विकेट हासिल किए। केमार रोच के खाते में दो विकेट गए। बांग्लादेश के लिए शादमैन इस्लाम ने सबसे ज्यादा 64 रन बनाए। उनके अलावा कप्तान मेहदी हसन मिराज ने 36 रनों की पारी खेली।
यह भी पढ़ें:
VIDEO-यशस्वी जायसवाल के सिर पर जोर से लगी गेंद, ऑस्ट्रेलियाई बॉलर ने आंखें भी दिखाईं
बहन की शादी पर भावुक हुए सूर्यकुमार यादव, फोटो शेयर करके लिखी दिल जीतने वाली बात