Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. जय शाह का खुलासा, हार्दिक नहीं जाएंगे आयरलैंड, एक साल बाद टीम में होगी इस खिलाड़ी की वापसी

जय शाह का खुलासा, हार्दिक नहीं जाएंगे आयरलैंड, एक साल बाद टीम में होगी इस खिलाड़ी की वापसी

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया है कि हार्दिक पांड्या आयरलैंड दौरे पर नहीं जाएंगे।

Reported By : PTI Edited By : Deepesh Sharma Published on: July 27, 2023 23:00 IST
Hardik Pandya and Jay Shah- India TV Hindi
Image Source : GETTY Hardik Pandya and Jay Shah

टीम इंडिया तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए अगस्त में आयरलैंड जाने वाली है। इस दौरे पर हालांकि भारत की बी टीम जाएगी। लेकिन कुछ खिलाड़ियों के पास इस टूर से फॉर्म में वापसी करने का एक अच्छा मौका होगा। खासकर स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह। इसी बीच बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने टीम इंडिया के इस दौरे से पहले कई बड़े खुलासे किए हैं।

आयरलैंड जाएंगे बुमराह!

जय शाह ने गुरुवार को कहा कि उम्मीद है कि पूरी तरह फिट हुए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को मालाहिडे में होने वाले तीन मैचों के दौरान खिलाया जा सकता है। बुमराह अपनी पीठ के निचले हिस्से में ‘स्ट्रेस फ्रेक्चर’ की सर्जरी के बाद इस समय एनसीए में रिहैबिलिटेशन की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं और उनके अंतिम फैसला लिए जाने से पहले कुछ अभ्यास मैच खेलने की उम्मीद है। शाह ने कहा कि बुमराह पूरी तरह फिट हैं और वह आयरलैंड जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि विश्व कप से पहले 12 वनडे ही बचे हैं और प्रयास इस बात पर होगा कि चयन में निरंतरता बरती जाए। शाह ने यह साफ किया कि वापसी करने वाले बुमराह को छोड़कर विश्व कप टीम के सीनियर खिलाड़ियों को वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के खत्म होने के छह दिन के अंदर शुरु होने वाली तीन मैचों की सीरीज के लिए नहीं चुना जाएगा जिसमें टी20 कप्तान हार्दिक पांड्या भी शामिल हैं। 

चयन में रखनी होगी निरंतरता- शाह

शाह ने कहा कि आयरलैंड दौरे के अलावा चयन में निरंतरता होगी। शाह ने यह भी कहा कि यह देखना बीसीसीआई का कर्तव्य है कि अन्य क्रिकेट बोर्ड भी अच्छी स्थिति में रहें इसलिए इतना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला जा रहा है। उन्होंने कहा कि अन्य बोर्ड के अस्तित्व के लिए हमें हर जगह दौरा करना होगा। इतना ज्यादा क्रिकेट होने के कारण चोट भी लगेंगी। हमें अन्य बोर्ड का ध्यान भी रखना होगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सभी सीनियर खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट मैच खेलने होंगे जो भारतय टीम का हिस्सा नहीं हैं। 

शाह ने कहा कि हाल में सीनियर खिलाड़ी जैसे चेतेश्वर पुजारा और सूर्यकुमार यादव दलीप ट्राफी में खेले थे। जो भी खिलाड़ी एनसीए में नहीं हैं और भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं, उसे घरेलू क्रिकेट में खेलना होगा। 80 प्रतिशत खिलाड़ियों ने फिटनेस जांच पास कर ली है। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement