Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. BCCI ने WPL के टाइटल स्पॉन्सर का किया ऐलान, जय शाह ने ट्वीट कर दी बड़ी जानकारी

BCCI ने WPL के टाइटल स्पॉन्सर का किया ऐलान, जय शाह ने ट्वीट कर दी बड़ी जानकारी

बीसीसीआई ने विमेन प्रीमियर लीग के टाइटल स्पॉन्सर का ऐलान कर दिया है।

Written By: India TV Sports Desk
Published : Feb 21, 2023 22:44 IST, Updated : Feb 21, 2023 22:44 IST
WPL 2023
Image Source : BCCI WPL 2023

बीसीसीआई ने महिला आईपीएल यानी कि विमेन प्रीमियर लीग के आयोजन की तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं। खिलाड़ियों का ऑक्शन हो चुका है और टीमें पूरी तरह तैयार हैं। भारत की स्टार महिला खिलाड़ी स्मृति मंधाना को सबसे ज्यादा 3.4 करोड़ की रकम में आरसीबी की टीम ने खरीदा। वहीं महिला प्रीमियर लीग से जुड़ी एक और बड़ी खबर अब सामने आई है।

टाटा बना आईपीएल का टाइटल स्पॉन्सर

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के अधिकार हासिल करने के बाद टाटा समूह ने मुंबई में चार मार्च से शुरू होने वाली पहली महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) के टाइटल अधिकार भी हासिल कर लिए। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने ट्वीट करके इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे यह घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि टाटा समूह पहले डब्ल्यूपीएल का टाइटल प्रायोजक होगा। उनके सहयोग से हमें पूरा भरोसा है कि हम महिला क्रिकेट को अगले स्तर तक ले जा सकते हैं।’’ 

पांच साल के लिए हासिल किया अधिकार

इस करार के वित्तीय पक्षों का खुलासा नहीं किया गया है। बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई से कहा कि टाटा ने पांच साल के लिए अधिकार हासिल किए हैं। टाटा ने पिछले साल आईपीएल के अधिकार भी हासिल किए थे। महिला प्रीमियर लीग के मैच मुंबई के दो स्टेडियमों ब्रेबोर्न और डी वाई पाटिल में खेले जाएंगे।

900 करोड़ से ज्यादा के बिके मीडिया राइट्स

बीसीसीआई ने 951 करोड़ रुपये के मीडिया अधिकार हासिल किए हैं, जबकि पांच टीमों को 4700 करोड़ रुपये में बेचा गया। टूर्नामेंट मुंबई में दो स्थानों - ब्रेबोर्न स्टेडियम और डीवाई पाटिल स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। WPL में आरसीबी के अलावा मुंबई इंडियंस, गुजरात जायंट्स, यूपी वॉरियर्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें शामिल हैं।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement