Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. जसप्रीत बुमराह महान डॉन ब्रैडमैन को भी मुश्किल में डाल देते, दिग्गज के दावे से दुनिया हैरान

जसप्रीत बुमराह महान डॉन ब्रैडमैन को भी मुश्किल में डाल देते, दिग्गज के दावे से दुनिया हैरान

जसप्रीत बुमराह दुनिया के नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 32 विकेट लेकर बुमराह ने प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड अपने नाम किया।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Jan 14, 2025 9:58 IST, Updated : Jan 14, 2025 10:19 IST
Jasprit Bumrah and Don Bradman
Image Source : GETTY डॉन ब्रैडमैन और जसप्रीत बुमराह

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की जमकर तारीफ की है और कहा है कि वह महान सर डॉन ब्रैडमैन को भी परेशान कर सकते थे। पिछले कुछ सालों में बुमराह ने अपने सनसनीखेज प्रदर्शन से पूरे क्रिकेट जगत का ध्यान अपनी ओर खींचा है। पिछले साल टीम इंडिया को T20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई थी और हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौर पर गेंद से कहर बरपा दिया था। बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा 32 विकेट अपने नाम किए थे। इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड से नवाजा गया था।

डॉन ब्रैडमैन से बुमराह की तुलना

ऑस्ट्रेलिया में बुमराह का शानदार प्रदर्शन देखने के बाद ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट टीम के प्रशंसक भी फैन हो गए और अब एडम गिलक्रिस्ट ने भारतीय गेंदबाज की जमकर तारीफ की है। गिलक्रिस्ट ने क्लब प्रेयरी फायर पॉडकास्ट पर कहा कि बुमराह उस जमाने में होते तो सर डॉन ब्रैडमैन का क्रिकेट करियर भी मुश्किल बना देते। उन्होंने यह भी कहा कि अगर ब्रैडमैन ने बुमराह का सामना किया होता तो उनका 99.94 का औसत भी काफी प्रभावित होता। गिलक्रिस्ट ने कहा कि वह बुमराह को कोई रेटिंग नहीं दे रहे हैं, क्रिकेट जगत में उनके प्रदर्शन के लिए कोई भी नंबर उपयुक्त नहीं है। वे ब्रैडमैन को भी पीछे छोड़ देते। ब्रैडमैन का बल्लेबाजी औसत भी बहुत नीचे होता। 

बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रचा इतिहास

बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया दौरे का आगाज बतौर कप्तान पर्थ में प्लेयर ऑफ द मैच के साथ किया था। पहले टेस्ट में उन्होंने 8 विकेट अपने नाम किए थे और भारत को 295 रनों की शानदार जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की थी। इसके अलावा उन्होंने ब्रिसबेन (9/94) और मेलबर्न (9/156) में नौ-नौ विकेट चटकाए और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को जमकर परेशान किया। इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत बुमराह ICC रैंकिंग में सबसे ज्यादा रेटिंग प्वाइंट हासिल करने वाले भारतीय गेंदबाज भी बने। बुमराह (908) ने अश्विन को पछाड़ते हुए ये बड़ा मुकाम हासिल किया। हालांकि बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हो गए और अब उनका चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज मैचों में खेलना मुश्किल लग रहा है। 

यह भी पढ़ें:

Champions Trophy 2025: हो गया बड़ा खुलासा, इस दिन होगा टीम इंडिया का ऐलान

Champions Trophy 2025 से पहले ही टेंशन में धाकड़ टीम, बदल सकता है कप्तान

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement