Jasprit Bumrah ICC Men Cricketer Of The Year: जसप्रीत बुमराह ने पिछले कुछ समय से कमाल का प्रदर्शन किया है और टीम इंडिया के लिए सबसे बड़े मैच विनर बनकर उभरे। जब भी भारतीय टीम को विकेट की आवश्यकता हुई कप्तान ने बुमराह का नंबर घुमा दिया। क्रिकेट की दुनिया में उनकी यॉर्कर गेंदों का कोई भी सानी नहीं है। बुमराह चाहें घर पर खेल रहे हों या विदेश में। उन्होंने हर जगह अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया है। बुमराह के साथ सबसे खास बात ये रही है कि चाहे कोई भी फॉर्मेट रहा हो, लेकिन हर फॉर्मेट में उनका प्रदर्शन बेहतरीन रहा। साल 2024 में उन्होंने भारत को टी20 वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका निभाई थी और टेस्ट क्रिकेट में भी कमाल किया था। इसी वजह से अब उन्हें आईसीसी पुरुष क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2024 के लिए सर गारफील्ड सोबर्स अवॉर्ड जीता है।
बुमराह ने किया कमाल
आईसीसी मेंस क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड के लिए जसप्रीत बुमराह, जो रूट, हैरी ब्रूक और ट्रेविस हेड को भी नोमिनेशन मिला था, लेकिन बुमराह ने इन सभी को पीछे करते हुए बड़ा अवॉर्ड अपने नाम कर लिया। वह भारत के लिए ये बड़ा अवॉर्ड जीतने वाले कुल पांचवें खिलाड़ी हैं। उनसे पहले भारत के लिए राहुल द्रविड़ (2004), सचिन तेंदुलकर (2010), रविचंद्रन अश्विन (2016) और विराट कोहली (2017, 2018) ने ये अवॉर्ड जीता था। बुमराह पहले भारतीय तेज गेंदबाज हैं, जिन्होंने आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड जीता है। इससे अलावा उन्होंने साल 2024 के लिए टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवॉर्ड भी अपने नाम किया था।
साल 2024 में हासिल किए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट
जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया में हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कमाल का खेल दिखाया था और तब उन्होंने कुल 32 विकेट अपने नाम किए थे। इसके अलावा पहले टेस्ट मैच में उन्होंने कप्तानी की जिम्मेदारी भी संभाली थी। तब टीम इंडिया को 295 रनों से जीत मिली थी। टेस्ट सीरीज में उन्होंने दिखाया कि वह मॉर्डन क्रिकेट में वह सबसे अच्छे तेज गेंदबाज क्यों हैं? वह साल 2024 में सबसे ज्यादा 71 टेस्ट विकेट लेने वाले बॉलर भी रहे। वह आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में वह पहले पायदान पर काबिज हैं।
भारत को जिताया टी20 वर्ल्ड कप 2024
भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराया था। तब बुमराह ने पूरे टूर्नामेंट में कमाल की गेंदबाजी की थी। उन्होंने दमदार खेल दिखाते हुए कुल 15 विकेट अपने नाम किए थे। इसी वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड मिला था। बुमराह ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में 14 रन देकर तीन अहम विकेट चटकाए थे और उन्होंने ही मैच का रुख भारत की तरफ मोड़ा था और टीम इंडिया 6 रनों से मैच जीतने में सफल रही थी।