भारतीय टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया का इस बार का टेस्ट दौरा बिल्कुल भी उम्मीद के अनुसार देखने को नहीं मिला, जिसमें टीम इंडिया को 5 मैचों की इस टेस्ट सीरीज में 3-1 से हार का सामना करना पड़ा। वहीं इस दौरे पर खराब प्रदर्शन की वजह से भारतीय टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के फाइनल में अपनी जगह बनाने का मौका भी गंवा दिया। ऐसे में टेस्ट में रोहित शर्मा के भविष्य को लेकर सवाल उठ रहे हैं, जिसमें टीम इंडिया के लिए टेस्ट में अगला कप्तान कौन होगा उसको लेकर सबसे ज्यादा चर्चा देखने को मिल रही है, जिसमें तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम सबसे आगे चल रहा है, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर पर्थ के मैदान पर खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम की कप्तानी की थी जिसमें टीम को 295 रनों से जीत हासिल हुई थी।
सुनील गावस्कर ने बताया क्यों बुमराह को बनाना चाहिए टेस्ट में कप्तान
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने टेस्ट में भारतीय टीम के अगले कप्तान के रूप में जसप्रीत बुमराह को ये जिम्मेदारी सौंपे जाने की सलाह दी है। गावस्कर ने चैनल 7 को दिए अपने बयान में कहा कि वह टेस्ट में टीम इंडिया का अगला कप्तान हो सकता है। वह जिम्मेदारी को काफी बेहतर तरीके से संभालता है और उसकी छवि भी काफी अच्छी है, जिसमें उसके अंदर टीम का नेतृत्व करने के गुण भी मौजूद है और वह एक ऐसा व्यक्ति है जो किसी पर भी अनावश्यक रूप से दबाव नहीं डालता है। कभी-कभी आपके पास ऐसे कप्तान होते हैं जो आप पर काफी दबाव डालते हैं। बुमराह एक ऐसे व्यक्ति हैं जो दूसरे प्लेयर्स से सिर्फ इतनी उम्मीद करते हैं कि वह वही करें जो उनका काम है। वह टीम में मौजूद बाकी के तेज गेंदबाजों को भी तैयार करने में काफी मदद करते हैं, जिसमें आप मोहम्मद सिराज का नाम शामिल कर सकते हैं। मुझे लगता है कि वह इस भूमिका को काफी बेहतर तरीके से निभाएंगे।
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बुमराह की फिटनेस पर सभी की नजरें
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर आखिरी टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह चौथी पारी में गेंदबाजी करने नहीं उतरे थे, जिसमें उनकी कमर में आई दिक्कत बड़ी वजह थी, वहीं अब 19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर सभी की नजरें बुमराह की फिटनेस पर टिकी हुई हैं, जिसको लेकर 12 जनवरी तक पूरी स्थिति साफ हो जाएगी, क्योंकि इस तारीख तक इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली सभी टीमों को अपनी स्क्वाड का ऐलान करना है, जिसमें अब तक सिर्फ इंग्लैंड ने अपनी टीम का ऐलान किया है।
ये भी पढ़ें
मोहम्मद शमी ने फिर किया धमाका, इस खिलाड़ी ने भी दिखाया कमाल का खेल
SA20 2025 का आज से आगाज, सनराइजर्स और MI के बीच टक्कर, ऐसी होगी सेंट जॉर्ज पार्क की पिच