Jasprit Bumrah vs Usman Khawaja: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे आखिरी टेस्ट में अभी पहले ही दिन का खेल हुआ है, लेकिन रोमांच अपने चरम पर पहुंच चुका है। पहले दिन भारतीय टीम की बल्लेबाजी एक बार फिर से फ्लॉप रही। वो तो भला हो जसप्रीत बुमराह का, जिन्होंने पहले दिन का खेल खत्म होने से पहले ही उस्मान ख्वाजा को पवेलियन भेज दिया, इससे भारतीय टीम ने राहत की सांस ली होगी। जसप्रीत बुमराह ने इस विकेट के साथ ही भारतीय टीम के लिए करीब आठ साल पुराना इतिहास दोहरा दिया है।
इस सीरीज में बुमराह ने छठी दफा किया है उस्मान का शिकार
जसप्रीत बुमराह एक बार फिर से टीम इंडिया की टेस्ट में कप्तानी कर रहे हैं। इससे पहले जब इसी सीरीज के पहले मैच में भी उन्होंने कमान संभाली थी, तब टीम इंडिया जीत दर्ज करने में कामयाब रही थी। अब फिर से उन्हें भारतीय टीम का बेड़ा पार लगाने की जिम्मेदारी दी गई है। जसप्रीत बुमराह ने उस वक्त उस्मान ख्वाजा को आउट किया, जब वे दिन की आखिरी बॉल लेकर आए थे। उस्मान ख्वाजा ने अपनी पारी के दौरान 10 बॉल का सामना किया और दो रन बनाकर आउट हो गए। इसी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में बुमराह ने उस्मान को छठी बार आउट किया है। इससे पहले केवल एक ही बार हुआ है, जब किसी भारतीय गेंदबाज ने एक ही ही सीरीज में 6 दफा आउट किया हो।
रवींद्र जडेजा ने साल 2016 में ऐसे ही एलिस्टर कुक को बनाया था निशाना
साल 2016 में जब भारत और इंग्लैंड की टीमें आमने सामने थीं, तब रवींद्र जडेजा ने एलिस्टर कुक को छह बार पवेलियन का रास्ता दिखाया था। उसके बाद से अब जाकर ये कारनामा दोहराया गया है। जसप्रीत बुमराह और उस्मान ख्वाजा का इस सीरीज में अब तक आठ बार आमना सामना हुआ है। इस दौरान उस्मान ने बुमराह की 112 बॉल का सामना करते हुए केवल 33 रन बनाए हैं और छह बार आउट हुए हैं। इस दौरान बुमराह के सामने उस्मान का औसत केवल 5.50 का ही रहा है। जिसे काफी घटिया कहा जा सकता है। इस बीच अभी एक बार और बुमराह और उस्मान का आमना सामना होना है। अगर उस पारी में भी उस्मान बुमराह के शिकार बने तो समझिए नया रिकॉर्ड बन जाएगा।
पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट पर बनाए 9 रन
पहले दिन भारतीय टीम केवल 185 रन ही बना सकी। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने अब तक एक विकेट के नुकसान पर 9 रन बना लिए थे। अब टीम इंडिया की कोशिश होगी कि दूसरे दिन जल्द से जल्द ऑस्ट्रेलिया की पारी को समेटा जाए, ताकि मैच में कुछ न कुछ लीड ली जा सके। भारत का स्कोर बहुत बड़ा तो नहीं है, लेकिन इतना कम भी नहीं है कि ये मान लिया जाए कि मैच अब भारत की पकड़ से निकल गया है। इस मैच का रिजल्ट क्या होगा, काफी कुछ दूसरे दिन के खेल पर निर्भर करेगा।
यह भी पढ़ें
जसप्रीत बुमराह की छोटी पारी ने किया बड़ा धमाका, रोहित शर्मा को एक झटके में पछाड़ा
विराट कोहली कब होंगे प्लेइंग इलेवन से बाहर, रोहित शर्मा से भी गए गुजरे हैं आंकड़े