Saturday, March 01, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. जसप्रीत बुमराह बनाम लसिथ मलिंगा, IPL में 122 मैचों के बाद आखिर कैसा था दोनों का रिकॉर्ड

जसप्रीत बुमराह बनाम लसिथ मलिंगा, IPL में 122 मैचों के बाद आखिर कैसा था दोनों का रिकॉर्ड

आईपीएल के इतिहास में अब तक कई बेहतरीन गेंदबाज देखने को मिले हैं, लेकिन उसमें से कुछ ही ऐसे रहे हैं, जिन्होंने लंबे समय तक ही फ्रेंचाइजी के लिए खेला है। इस लिस्ट में 2 नाम प्रमुख तौर पर शामिल हैं जिसमें एक लसिथ मलिंगा तो वहीं दूसरा अब भी आईपीएल का हिस्सा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हैं।

Written By: Abhishek Pandey @anupandey29
Published : Jan 31, 2025 16:57 IST, Updated : Jan 31, 2025 16:57 IST
Lasith Malinga vs Jasprit Bumrah
Image Source : GETTY लसिथ मलिंगा बनाम जसप्रीत बुमराह

इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल के अब तक 17 सीजन खेले जा चुके हैं, तो वहीं 18वें सीजन के शुरू होने का इंतजार सभी फैंस काफी बेसब्री के साथ कर रहे हैं। आईपीएल के अभी तक के 17 साल के इतिहास में देखा जाए तो कई ऐसे गेंदबाज देखने को मिले जिन्होंने अपने प्रदर्शन के दम पर एक ही फ्रेंचाइजी के लिए लंबे समय तक खेला है। इसमें वह विकेट हासिल करने में जहां कामयाब रहे तो वहीं मैच विनर की भी भूमिका को निभाया। इसी में एक नाम मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे चुके दिग्गज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा का शामिल है, जो भले ही अब क्रिकेट को पूरी तरह से अलविदा कह चुके हैं उनका आईपीएल में गेंद से बेहतरीन रिकॉर्ड देखने को मिलता है।

इसी में दूसरा नाम मौजूदा समय में वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में शुमार जसप्रीत बुमराह हैं जो आईपीएल में डेब्यू करने से लेकर अब तक मुंबई इंडियंस का ही हिस्सा हैं। बुमराह ने जहां अपने आईपीएल करियर में अब तक 133 मुकाबले खेले हैं तो वहीं मलिंगा ने 122 मैच खेले थे। ऐसे में हम आपको बुमराह और मलिंगा का 122-122 आईपीएल मैचों के बाद कैसा रिकॉर्ड था उसके बारे में बताने जा रहे हैं।

मलिंगा ने बुमराह के मुकाबले हासिल किए थे अधिक विकेट

जसप्रीत बुमराह का आईपीएल में 122 मैचों के बाद रिकॉर्ड देखा जाए तो उन्होंने 23.16 के औसत से कुल 148 विकेट हासिल किए थे। वहीं दूसरी तरफ लसिथ मलिंगा के रिकॉर्ड को देखा जाए तो उन्होंने 122 आईपीएल मैचों में 19.79 के औसत से 170 विकेट हासिल किए थे। जसप्रीत बुमराह का 122 आईपीएल मैचों के बाद इकॉनमी रेट देखा जाए तो उनका 7.37 का था। इसके मुकाबले लसिथ मलिंगा का इकॉनमी रेट 7.14 का था।

बुमराह और मलिंगा ने 1-1 बार लिया 5 विकेट हॉल

आईपीएल में किसी भी गेंदबाज के लिए एक मुकाबले 5 विकेट हॉल लेना बिल्कुल भी आसान काम नहीं है। बुमराह और मलिंगा 122-122 मैचों के बाद एक-एक बार 5 विकेट हॉल लेने में कामयाब हुए थे। जसप्रीत बुमराह का एक मुकाबले में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 10 रन देकर 5 विकेट था तो वहीं लसिथ मलिंगा का 13 रन देकर 5 विकेट था। मलिंगा और बुमराह दोनों ने इतने में 8-8 मेडन ओवर्स जरूर फेंके थे।

ये भी पढ़ें

U19 Women's T20 World Cup: फाइनल में पहुंची टीम इंडिया, इस टीम से होगा खिताबी मुकाबला

विराट कोहली को हमशक्ल ने कही बड़ी बात, फैंस कई बार खा जाते हैं धोखा

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement