Wednesday, January 01, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. हार के बाद भी बुमराह ने रचा इतिहास, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में ऐसा करने वाले पहले तेज गेंदबाज

हार के बाद भी बुमराह ने रचा इतिहास, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में ऐसा करने वाले पहले तेज गेंदबाज

Jasprit Bumrah: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने सीरीज में अभी तक कुल 30 विकेट अपने नाम किए हैं, जिसमें चौथे टेस्ट में हासिल किए 9 विकेट भी शामिल रहे हैं।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Dec 30, 2024 19:09 IST, Updated : Dec 30, 2024 19:09 IST
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह
Image Source : AP भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह

Jasprit Bumrah World Test Championship: भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में 184 रनों से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी और सीरीज में 1-2 से पीछे हो गई। भले ही टीम इंडिया मैच हार गई हो, लेकिन जसप्रीत बुमराह अपनी बॉलिंग से सभी का दिल जीतने में सफल रहे। उनकी गेंदों का घातक ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को पास कोई जवाब नहीं था। बुमराह को दूसरे छोर से साथ नहीं मिला। इसी वजह से टीम को हार झेलनी पड़ी। 

बुमराह ने किया कमाल

चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार विकेट और दूसरी पारी में 5 विकेट हासिल किए। इस तरह से मैच में बुमराह ने कुल 9 विकेट झटके। वह दूसरी पारी में पांच विकेट हॉल लेते ही बुमराह ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अपने 10वां पांच विकेट हॉल पूरा किया। इसी के साथ उन्होंने ऐतिहासिक कारनामा कर दिया है, क्योंकि वह WTC में 10 पांच विकेट हॉल लेने वाले पहले तेज गेंदबाज बने हैं। उन्होंने पैट कमिंस को पीछे कर दिया है। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के नाम WTC में 9 पांच विकेट हॉल दर्ज हैं। 

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा पांच विकेट हॉल लेने वाले तेज गेंदबाज: 

  • जसप्रीत बुमराह (भारत)- 10 बार  
  • पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया) - 9 बार 
  • कगिसो रबाडा (दक्षिण अफ्रीका) - 7 बार 
  • टिम साउथी (न्यूजीलैंड) - 6 बार 
  • जोश हेजलवुड (ऑस्ट्रेलिया) - 6 बार

टेस्ट क्रिकेट में हासिल किए 200 से ज्यादा टेस्ट विकेट

जसप्रीत बुमराह ने भारतीय टीम के लिए साल 2018 में टेस्ट में डेब्यू किया था। इसके बाद से ही वह भारतीय तेज गेंदबाजी आक्रमण की अहम कड़ी बने हुए हैं। वह लय में हों, तो विरोधी बल्लेबाजों को रन बनाना मुश्किल हो जाता है। उनके साथ खास बात ये है कि वह तीनों ही फॉर्मेट में अच्छा खेल दिखाते हैं। उन्होंने अभी तक टीम इंडिया के लिए 44 टेस्ट मैचों में 203 विकेट हासिल किए हैं। 

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में प्ले किया अहम रोल

जसप्रीत बुमराह ने भारतीय टीम के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी धमाकेदार गेंदबाजी का नमूना पेश किया था और 15 विकेट हासिल किए थे। इसी वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड मिला था। वह टीम इंडिया के लिए वनडे क्रिकेट में 149 विकेट और टी20 इंटरनेशनल में 89 विकेट झटक चुके हैं। उनके दमदार प्रदर्शन को देखते हुए ही आईसीसी ने उन्हें क्रिकेटर ऑफ ईयर और टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए नोमिनेट किया है। 

यह भी पढ़ें: 

IND vs ENG: भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज का ये रहा पूरा शेड्यूल, जल्द होगा टीम का ऐलान

Rohit Sharma: कप्तान रोहित ने किस पर फोड़ा करारी हार का ठीकरा, मैच के बाद तुरंत बताई सारी सच्चाई

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement