Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. पर्थ में चला बुमराह का जादू, ऑस्ट्रेलिया में किया बड़ा करिश्मा, कपिल देव के रिकॉर्ड की कर ली बराबरी

पर्थ में चला बुमराह का जादू, ऑस्ट्रेलिया में किया बड़ा करिश्मा, कपिल देव के रिकॉर्ड की कर ली बराबरी

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे ही दिन भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर बड़ा कीर्तिमान रच दिया। बुमराह ने पर्थ में खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Nov 23, 2024 8:14 IST, Updated : Nov 23, 2024 8:20 IST
IND vs AUS
Image Source : GETTY जसप्रीत बुमराह

भारतीय तेज गेंदबाज और पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर नया कीर्तिमान रच दिया है। पर्थ टेस्ट मैच में दूसरे दिन बुमराह ने एलेक्स कैरी का शिकार करने के साथ ही दिग्गज गेंदबाजों को पीछे छोड़ दिया है। पर्थ टेस्ट में पहले दिन भारतीय टीम पहली पारी में 150 रनों पर ढेर हो गई थी। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 7 विकेट खोकर 67 रन स्कोरबोर्ड पर टांग दिए थे।

पहले ही दिन बुमराह ने 4 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलियाई खेमे में सनसनी मचा दी थी। अब दूसरे दिन का खेल शुरू होने के तुरंत बाद ही जसप्रीत बुमराह ने इतिहास रच दिया है। बुमराह ने पहले ही टेस्ट मैच में 5 विकेट लेकर तहलका मचा दिया है। टेस्ट क्रिकेट में ये उनका 11वां 5 विकेट हॉल है। यही नहीं, ऑस्ट्रेलिया के घर में उन्होंने दूसरी बार टेस्ट मैच की एक पारी में आधी टीम को आउट करने का बड़ा कारनामा किया है। इससे पहले बुमराह ने दिसंबर 2018 में मेलबर्न टेस्ट मैच की एक पारी में 6 विकेट चटकाने का कमाल किया था।

इस 5 विकेट हॉल की बदौलत बुमराह ने अब कपिल देव के महान कीर्तिमान की बराबरी कर ली है। बुमराह अब SENA (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) देशों में सबसे ज्यादा 5 विकेट लेने के मामलें में कपिल देव के बराबर पहुंच गए हैं। दोनों गेंदबाजों के नाम SENA देशों में 7-7 5 विकेट हॉल हैं।

SENA देशों में सबसे ज्यादा 5 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज

  • 7 बार - जसप्रीत बुमराह (51 पारी)*
  • 7 बार - कपिल देव (62 पारी

बुमराह ने टेस्ट में सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लेने के मामलें में इशांत शर्मा और जहीर खान की भी बराबरी कर ली है। तीनों गेंदबाजों ने टेस्ट में 11-11 बार टेस्ट मैच की एक पारी में 5 विकेट लेने का बड़ा कारनामा किया है। अब बुमराह की दूसरी पारी में भी नजर 5 विकेट लेने की होगी। ऐसा करते ही वह इशांत और जहीर खान को पीछे छोड़ देंगे।

यह भी पढ़ें:

चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर आई सबसे बड़ी खबर, ICC कड़ा फैसला लेने को हुआ मजबूर

IND vs AUS: पर्थ टेस्ट के बीच आई बड़ी खबर, ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट को लेकर उठाया बड़ा कदम

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement