Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. एशिया कप से पहले ही होने जा रही है बुमराह की वापसी, हार्दिक की कप्तानी में खेलेंगे ये सीरीज!

एशिया कप से पहले ही होने जा रही है बुमराह की वापसी, हार्दिक की कप्तानी में खेलेंगे ये सीरीज!

टीम इंडिया के घातक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टीम में वापसी को तैयार हैं। ये खिलाड़ी एशिया कप से पहले ही वापसी कर लेगा।

Written By: Deepesh Sharma
Published on: June 18, 2023 14:07 IST
Jasprit Bumrah- India TV Hindi
Image Source : GETTY Jasprit Bumrah

टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पिछले साल सितंबर के बाद से ही क्रिकेट से दूर हैं। बुमराह अपनी पीठ की चोट के चलते गेंदबाजी नहीं कर पा रहे और लंबे समय से उनकी रिकवरी प्रक्रिया चल रही थी। लेकिन अब ये गेंदबाज लगभग फिट हो चुका है और जल्द ही टीम से जुड़ने वाला है। खबर थी कि बुमराह श्रीलंका में खेले जाने वाले एशिया कप से टीम के साथ जुड़ जाएंगे, लेकिन अब ये तेज गेंदबाज और पहले ही भारतीय टीम के लिए खेलता हुआ नजर आएगा।

बुमराह की टीम में होगी वापसी

एशिया कप से पहले टीम इंडिया आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में भिड़ने वाली है। हालांकि ये सीरीज टी20 फॉर्मेट की होने वाली है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स से यही खबरें सामने आई हैं कि बुमराह एशिया कप से पहले लय में आने के लिए इसी सीरीज में वापसी करते हुए नजर आएंगे। ये सीरीज अगस्त के आखिर में खेली जाएगी। ऐसे में बुमराह करीब एक साल के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में खेलते हुए नजर आएंगे। 

बड़े मौकों पर खली बुमराह की कमी

बता दें कि जसप्रीत बुमराह की के बिना टीम इंडिया को कई बड़े मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। टीम इंडिया अपने इस घातक तेज गेंदबाज के बिना एशिया कप 2022, टी20 वर्ल्ड कप में हारी। वहीं भारतीय टीम को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भी बिना बुमराह के ही खेलनी पड़ी। हालांकि टीम ये सीरीज जीत गई। इसके बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल मुकाबले में भी जब टीम इंडिया हारी तो सबको जसप्रीत बुमराह की ही याद आई। लेकिन अच्छी खबर ये है कि वर्ल्ड कप और एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट से पहले खेलने की उम्मीद है। 

एशिया कप के तुरंत बाद होगा वर्ल्ड कप

टीम इंडिया और बाकी टीमों के लिए वैसे भी ये एशिया कप काफी खास होने वाला है। क्‍योंकि इस बार 50 ओवर के मैच होंगे, क्‍योंकि इसके बाद अक्‍टूबर से लेकर नवंबर तक खेला जाएगा। खास तौर पर एशिया की सभी टीमों के लिए ये मौका होगा कि वे अपने आपको 50 ओवर के विश्‍व कप की तैयारी करें।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement