भारतीय क्रिकेट टीम 18 अगस्त से आयरलैंड के खिलाफ भिड़ने वाली है। हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में हार झेलने के बाद टीम इंडिया एक नए रूप में नजर आने वाली है। टीम की कमान जसप्रीत बुमराह के हाथों में हैं। बुमराह पहली बार टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं। पहले टी20 में मैदान पर उतरते ही ये खिलाड़ी एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने जा रहा है।
बुमराह बनाएंगे ये रिकॉर्ड
आयरलैंड के खिलाफ मैदान पर उतरते ही जसप्रीत बुमराह एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने जा रहे हैं। दरअसल बुमराह इस फॉर्मेट में टीम इंडिया के कुल 11वें कप्तान बनने के लिए एकदम तैयार हैं। बुमराह से पहले वीरेंद्र सहवाग, एमएस धोनी, सुरेश रैना, अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या और केएल राहुल जैसे खिलाड़ी संभाल सकते हैं।
बुमराह के बिना कई मैच हारी भारतीय टीम
जसप्रीत बुमराह के बिना टीम इंडिया को कई बड़े मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। टीम इंडिया अपने इस घातक तेज गेंदबाज के बिना एशिया कप 2022, टी20 वर्ल्ड कप में हारी। वहीं भारतीय टीम को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी भी बिना बुमराह के ही खेलनी पड़ी। हालांकि टीम ये सीरीज जीत गई। इसके बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल मुकाबले में भी जब टीम इंडिया हारी तो सबको जसप्रीत बुमराह की ही याद आई। लेकिन अच्छी खबर ये है कि वर्ल्ड कप और एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट से पहले खेलने की उम्मीद है। जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है। उन्होंने 30 टेस्ट में 128 विकेट, 72 वनडे मैचों में 121 विकेट और 60 टी20 मैचों में 70 विकेट अपने नाम किए हैं।
युवा खिलाड़ियों से भरी है टीम इंडिया
अब इस बार युवा खिलाड़ी इस टीम में नजर आएंगे जिसमें से रिंकू सिंह पर सभी की नजरें होने वाली हैं। साथ ही संजू सैमसन के लिए अब एक आखिरी मौका भी इस सीरीज में साबित हो सकता है। आयरलैंड की टीम हाल ही में वर्ल्ड कप के क्वालीफायर में मेन राउंड के लिए जगह बनाने में फेल हो गई थी। वहीं टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज गंवाकर आई है तो बुमराह के लिए चुनौती होगी उस हार को भुलाकर यहां 3-0 से क्लीन स्वीप करने की।
ये भी पढ़ें:
इस खिलाड़ी ने चौथी बारी जीता प्लेयर ऑफ द मंथ खिताब, ICC ने किया बड़ा ऐलान
बेंच पर ही कटेगी इन 3 खिलाड़ियों की आयरलैंड सीरीज! 2 का तो डेब्यू होना भी मुश्किल