Wednesday, January 01, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. सिडनी टेस्ट के बाद स्टार खिलाड़ी को मिलेगा आराम? चैंपियंस ट्रॉफी से पहले नहीं खेल पाएंगे बड़ी सीरीज

सिडनी टेस्ट के बाद स्टार खिलाड़ी को मिलेगा आराम? चैंपियंस ट्रॉफी से पहले नहीं खेल पाएंगे बड़ी सीरीज

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी समापन की ओर है। आखिरी टेस्ट मैच सिडनी में खेला जाएगा। इसके बाद टीम इंडिया अपने घर में लिमिटेड ओवर सीरीज खेलेगी।

Written By: Vanson Soral @VansonSoral
Published : Jan 01, 2025 9:10 IST, Updated : Jan 01, 2025 9:10 IST
IND vs AUS
Image Source : GETTY रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और विराट कोहली

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज का आखिरी मुकाबला सिडनी में 3 जनवरी से खेला जाएगा। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिहाज से ये मुकाबला काफी अहम होने वाला है। इस मैच के बाद टीम इंडिया स्वदेश लौटेगी और लिमिटेड ओवर सीरीज में इंग्लैंड की मेजबानी करेगी। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया के सबसे सफल गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को इस सीरीज में आराम दिया जा सकता है। बुमराह के वर्कलोड मैनेजमेंट को देखते हुए ये बड़ा फैसला लिया जा सकता है। भारत 22 जनवरी से 12 फरवरी तक पांच मैचों की T20 सीरीज और तीन मैचों की वनडे सीरीज में इंग्लैंड की मेजबानी करेगा। वनडे सीरीज चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने से ठीक सात दिन पहले समाप्त होगी। ऐसे में जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है ताकि चैंपियंस ट्रॉफी से पहले दिग्गज गेंदबाज पूरी ताकत के साथ मैदान पर उतर सके।

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले मिलेगा आराम

जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज में भारत के तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई कर रहे हैं। मोहम्मद शमी की गैरमौजूदगी में इस तेज गेंदबाज ने अनुभवहीन तेज गेंदबाजी लाइन-अप की जिम्मेदारी संभाली हुई है। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बुमराह ने गेंद से अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। वह इस सीरीज में इकलौते ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने 30 विकेट अपनी झोली में डाले हैं। उनके आसपास भी कोई गेंदबाज नहीं है। मेलबर्न टेस्ट में बुमराह ने अकेले 50 ओवर से ज्यादा गेंदबाजी की और 9 बल्लेबाजों का शिकार किया। हालांकि इसके बावजूद वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके क्योंकि चौथी पारी में भारतीय बल्लेबाजों ने एक बार फिर निराशाजनक प्रदर्शन किया।

पिछले 4 मैचों की तरह बुमराह के सिडनी टेस्ट में भी अहम भूमिका निभाने की उम्मीद है। सीरीज के आखिरी टेस्ट मैच में गेंदबाजी का ज्यादातर भार उन्हीं के कंधों पर होगा। सिडनी टेस्ट के अंत तक बुमराह चार महीने के भीतर 10 टेस्ट खेल चुके होंगे। ऐसे में बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ आराम दिया जाना लगभग तय माना जा रहा है। 

इंग्लैंड का भारत दौरा (22 जनवरी  से 12 फरवरी, 5 T20I और 3 वनडे) 

भारत बनाम इंग्लैंड T20I सीरीज का पूरा शेड्यूल (5 T20I)

  • भारत बनाम इंग्लैंड, पहला T20I: 22 जनवरी 2025, कोलकाता (ईडन गार्डन्स)
  • भारत बनाम इंग्लैंड, दूसरा T20I: 25 जनवरी 2025, चेन्नई (एमए चिदंबरम स्टेडियम) 
  • भारत बनाम इंग्लैंड, तीसरा T20I: 28 जनवरी 2025, राजकोट (सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम) 
  • भारत बनाम इंग्लैंड, चौथा T20I: 31 जनवरी 2025, पुणे (महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम) 
  • भारत बनाम इंग्लैंड, 5वां T20I: 02 फरवरी 2025, मुंबई (वानखेड़े स्टेडियम)

भारत बनाम इंग्लैंड ODI सीरीज का पूरा शेड्यूल (3 वनडे) 

  • भारत बनाम इंग्लैंड, पहला ODI: 06 फरवरी 2025, नागपुर (विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम)
  • भारत बनाम इंग्लैंड, दूसरा ODI: 09 फरवरी 2025, कटक (बाराबाती स्टेडियम)
  • भारत बनाम इंग्लैंड, तीसरा ODI: 12 जनवरी 2025, अहमदाबाद (नरेंद्र मोदी स्टेडियम)

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement