Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. जसप्रीत बुमराह ने पहले टी20 में जीत के बावजूद कही सुधार की बात, IPL को लेकर भी दिया यह बयान

जसप्रीत बुमराह ने पहले टी20 में जीत के बावजूद कही सुधार की बात, IPL को लेकर भी दिया यह बयान

जसप्रीत बुमराह ने 327 दिनों के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की और आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 में 4 ओवर में 24 रन देकर दो विकेट लिए। उनकी कप्तानी में यह पहला मैच था जहां टीम इंडिया ने जीत दर्ज की।

Written By: Priyam Sinha @PriyamSinha4
Published : Aug 19, 2023 8:40 IST, Updated : Aug 19, 2023 8:40 IST
Jasprit Bumrah
Image Source : TWITTER Jasprit Bumrah

भारतीय टीम ने आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज का पहला टी20 मैच जीत लिया है। हालांकि, बारिश के कारण यह मैच पूरा नहीं हो पाया और डकवर्थ लुईस प्रणाली से टीम इंडिया को 2 रन से जीत मिली। भारत के लिए इस मैच में गेंदबाजी की शानदार शुरुआत हुई थी। हालांकि, आयरलैंड ने आखिरी में कर्टिस कैम्फर और बैरी मैकार्थी की पारियों की बदौलत स्कोर 139 तक पहुंचा दिया। एक समय मेजबान टीम ने 59 रन पर 6 विकेट गंवा दिए थे। 31 रन पर उनकी आधी टीम आउट हो गई थी। इस मैच के बाद भारतीय टीम के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने एक खास बयान दिया। उन्होंने जीत के बावजूद टीम में सुधार की बात को कहा। इसके अलावा आईपीएल को लेकर भी उन्होंने बयान दिया।

क्या बोले जसप्रीत बुमराह? 

इस मैच में भारतीय टीम को जीत मिली और जसप्रीत बुमराह का यह बतौर कप्तान पहला मैच था। वह टीम इंडिया के 11वें टी20 इंटरनेशनल के कप्तान बने थे और उन्होंने अपना पहला मैच जीत लिया। पर जीत के बाद भी उन्होंने ऐसा बयान दिया जिससे टीम ओवरकॉन्फिडेंट ना हो जाए। उन्होंने कहा कि, अगर आप जीत भी जाते हो तो भी आपको कुछ जगहों पर सुधार करना होता है। हर कोई काफी कॉन्फिडेंट है और अच्छी तरह से तैयार भी। आपको बता दें कि टीम इंडिया ने मैच जरूर जीता लेकिन कुछ समस्याएं हैं जो दूर नहीं हो पा रही हैं। साथ ही आईपीएल को लेकर वह बोले कि, इस फॉर्मेट में खिलाड़ियों के प्रदर्शन में आईपीएल से बहुत मदद मिलती है।

कहां सुधार की जरूरत?

भारतीय टीम के लिए गेंदबाजों ने अच्छी शुरुआत की लेकिन पिछले कुछ सालों में यह देखा गया है कि, भारतीय गेंदबाज टॉप ऑर्डर और मध्यक्रम को समेट देते हैं, लेकिन निचले क्रम के बल्लेबाज रन बना जाते हैं। यही यहां भी हुआ, 59 पर 6 विकेट होने के बावजूद आयरलैंड ने 139 रन बनाए। डेथ ओवर में भारतीय गेंदबाजी लंबे समय से चर्चा का विषय है। खासतौर से 19वां और 20वां ओवर टी20 वर्ल्ड कप के पहले से दिक्कत कर रहा है। 20वें ओवर में इस मैच में अर्शदीप सिंह ने 22 रन लुटा दिए। वहीं ओपनिंग जोड़ी ज्यादातर पिछले कुछ दिनों में फ्लॉप रही है। 

इस मैच में रुतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जायसवाल ओपनिंग उतरे। यह टी20 में इस साल का तीसरा ओपनिंग कॉम्बिनेशन था, पर सफल नहीं हुआ। इसके अलावा तिलक वर्मा की पोजीशन चेंज कर उन्हें 4 से नंबर 3 पर भेजा गया लिहाजा वह पहली गेंद पर ही आउट हो गए। यह ऐसे पहलू हैं जिन पर टीम इंडिया को सुधार की जरूरत है। इस साल तो वनडे वर्ल्ड कप के चलते टी20 का महत्व उतना नहीं है, लेकिन अगले साल जून में टी20 वर्ल्ड कप होना है। वहां के लिए टीम इंडिया को निश्चित ही इन समस्याओं से निपटना होगा।

यह भी पढ़ें:-

क्या पाकिस्तान जाएंगे जय शाह? BCCI सचिव को पीसीबी ने भेजा न्यौता

अर्शदीप सिंह के नाम कई शर्मनाक रिकॉर्ड, पहले टी20 के बाद सोशल मीडिया पर जमकर हुए ट्रोल

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement