टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर सिडनी के मैदान पर खेले गए सिडनी टेस्ट मैच में पहली पारी में गेंदबाजी के दौरान कमर में जकड़न की समस्या होने की वजह से मुकाबले में आगे गेंदबाजी नहीं कर पाए थे। वहीं इसके बाद से सभी फैंस की नजरें उनकी फिटनेस पर लगी हुईं हैं, जिसमें वह मैदान पर कब तक वापसी करने में कामयाब होंगे इसको लेकर अभी तक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की तरफ से अब तक कोई भी अपडेट नहीं दिया गया है। वहीं बुमराह आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेल पाएंगे या नहीं इसको लेकर भी सभी की नजरें टिकी हुई हैं। वहीं इसी बीच बुमराह ने अपनी चोट को लेकर सामने आईं कुछ गलत खबरों को लेकर पहली बार रिएक्शन भी दिया है।
मुझे इस तरह की खबर पड़कर हंसी आ रही है
जसप्रीत बुमराह को लेकर ऐसी कई खबरें सामने आईं की उन्हें बेड रेस्ट की सलाह दी गई है, जिसको लेकर बुमराह ने अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि मुझे पता है कि झूठी खबरें तेजी से फैलती हैं, लेकिन इसे पढ़कर मुझे हंसी ही आई। सूत्र भरोसे का नहीं है। आपको बता दें कि बुमराह की चोट को लेकर अब तक बीसीसीआई की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, ऐसे में वह चैंपियंस ट्रॉफी में खेलेंगे या नहीं आधिकारिक बयान आने के बाद ही तय होगा या फिर टूर्नामेंट के लिए टीम का ऐलान होने के बाद जिसपर सभी फैंस की नजरें टिकी हुईं हैं।
बुमराह का फॉर्म इस समय काफी बेहतर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में जसप्रीत बुमराह का गेंद से काफी अद्भुत प्रदर्शन देखने को मिला था, जिसमें पूरी सीरीज के दौरान ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उनके सामने साफतौर पर संघर्ष करते हुए दिखाई दिए थे, ऐसे में उनका मौजूदा फॉर्म काफी बेहतर है। बुमराह टीम इंडिया के अगले टेस्ट कप्तान बनने की रेस में भी काफी आगे चल रहे हैं, जिसमें उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर पर्थ और सिडनी में खेले गए मुकाबलों में टीम इंडिया की कप्तानी की भी जिम्मेदारी को संभाला था।
ये भी पढ़ें
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हुआ धाकड़ खिलाड़ी, टूर्नामेंट से पहले इस टीम को लगा तगड़ा झटका
फैंस के लिए खुशखबरी, इतने कम रुपए में ही देख सकेंगे चैंपियंस ट्रॉफी के मैच; टिकट प्राइस आए सामने