Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद बुमराह एक और सीरीज से बाहर, अब सीधा IPL में आएंगे नजर

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद बुमराह एक और सीरीज से बाहर, अब सीधा IPL में आएंगे नजर

जसप्रीत बुमराह टेस्ट सीरीज के बाद अब एक और सीरीज से बाहर बैठने वाले हैं।

Written By: Deepesh Sharma
Published : Feb 14, 2023 11:26 IST, Updated : Feb 14, 2023 11:26 IST
Jasprit Bumrah
Image Source : GETTY Jasprit Bumrah

Border Gavaskar Trophy: भारतीय क्रिकेट टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भिड़ रही है। इस सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने पारी और 132 रनों से जीत हासिल की। पहले मुकाबले में टीम इंडिया के गेंदबाजों का प्रदर्शन कमाल का रहा। स्टार पेसर जसप्रीत बुमराह के बिना भी टीम इंडिया लगातार अच्छा कर ही रही है। अब फैंस को बुमराह की वापसी के लिए और ज्यादा लंबा इंतजार करना पड़ेगा। बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज से पहले ही बाहर होने वाले बुमराह अब एक और सीरीज से बाहर हो चुके हैं।

बुमराह एक और सीरीज से बाहर

जसप्रीत बुमराह पिछले कुछ समय से पीठ की समस्या से जूझ रहे हैं और वो 25 सितंबर, 2022 के बाद से भारत के लिए नहीं खेले हैं। टी20 वर्ल्ड और कई बड़ी सीरीज बुमराह अपनी चोट के चलते छोड़ चुके हैं। ऐसी उम्मीदें थीं कि वह अंतिम दो टेस्ट में खेलेंगे, लेकिन पिछले हफ्ते यह खबर आई थी कि वह पूरी सीरीज से ही बाहर हो चुके हैं। अब, बुमराह की उपलब्धता और फिटनेस से संबंधित एक और बड़े अपडेट में, पीटीआई ने बताया कि ये तेज गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज भी नहीं खेल पाएगा। 

सीधा होगी आईपीएल में वापसी

2023 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के खत्म होने के बाद, भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें 17, 19 और 22 मार्च को तीन वनडे मैच खेलने वाली हैं। लेकिन बुमराह इस सीरीज में भी नहीं खेलेंगे। अब ये गेंदबाज सीधा इंडियम प्रीमियर लीग यानी कि आईपीएल में खेलता हुआ नजर आएगा। बता दें कि आगामी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल और भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के चलते बुमराह की फिटनेस का खासा ध्यान रखा जा रहा है।

शानदार रहा है टेस्ट करियर

जसप्रीत बुमराह हर एक फॉर्मेट में दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में से एक रहे हैं। टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो बुमराह ने 30 मुकाबलों में 128 विकेट झटके हैं। ऐसे में बुमराह का पूरी टेस्ट सीरीज में ना होना टीम इंडिया के लिए मुश्किल भी खड़ा कर सकता है। हालांकि इस तेज गेंदबाज की गैरमौजूदगी में मोहम्मद सिराज तेज गेंदबाजी लाइन अप की अगुआई करते हुए नजर आएंगे। वहीं उनको मोहम्मद शमी का अच्छा सपोर्ट मिल रहा है।

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement
detail