Friday, January 02, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. Champions Trophy 2025: अगर जसप्रीत बुमराह नहीं खेले तो किसकी होगी एंट्री, ये खिलाड़ी सबसे बड़ा दावेदार

Champions Trophy 2025: अगर जसप्रीत बुमराह नहीं खेले तो किसकी होगी एंट्री, ये खिलाड़ी सबसे बड़ा दावेदार

जसप्रीत बुमराह अपनी चोट के कारण अगर चैंपियंस ट्रॉफी मिस करते हैं तो फिर उनकी जगह कौन लेगा। इस वक्त दो गेंदबाज इस रेस में सबसे आगे चल रहे हैं। बीसीसीआई जल्द ही इस मामले को लेकर तस्वीर साफ कर सकती है।

Written By: Pankaj Mishra @pankajplmishra
Published : Feb 11, 2025 07:38 am IST, Updated : Feb 11, 2025 07:38 am IST
jasprit bumrah- India TV Hindi
Image Source : GETTY जसप्रीत बुमराह

Jasprit Bumrah: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अब करीब आ रही है। इस आईसीसी टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 19 फरवरी को खेला जाएगा। इसमें हिस्सा लेने वाली सभी 8 टीमों के स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। हालांकि आईसीसी ने पहले ही साफ कर दिया था कि 12 फरवरी तक अगर कोई टीम अपने स्क्वाड में बदलाव करना चाहे तो किए जा सकते हैं। अब वो तारीख भी करीब है। इस बीच भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर अभी तक तस्वीर साफ नहीं है। माना जा रहा है कि आज यानी 11 फरवरी को देर शाम तक इस पर आखिरी फैसला ले लिया जाएगा। 

टीम इंडिया 20 फरवरी को चैंपियंस ट्रॉफी में खेलेगी अपना पहला मैच 

भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी में अपना पहला मैच 20 फरवरी को खेलेगी। इससे पहले 12 फरवरी को उसे इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी वनडे मुकाबला खेलना है। अब सबसे बड़ा सवाल जसप्रीत बुमराह को लेकर है, जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे। उन्हें फिट करने के लिए काफी मशक्कत की जा रही है। लेकिन अगर जसप्रीत बुमराह नहीं खेले तो उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान करना पड़ेगा। बीसीसीआई की ओर से चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जिस स्क्वाड का ऐलान किया गया है, उसमें जसप्रीत बुमराह के अलावा मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह को शामिल किया गया है। 

हर्षित राणा को मिल सकता है मौका 

जसप्रीत बुमराह अगर अनफिट रहते हैं तो फिर टीम में शमिल होने के सबसे तगड़े दावेदार हर्षित राणा हो सकते हैं। जिन्होंने अभी हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से अपना एक दिवसीय डेब्यू किया है। उन्होंने अपने डेब्यू मैच में ही तीन विकेट लेकर सनसनी मचा दी थी। खास बात ये है कि उन्होंने टेस्ट, टी20 इंटरनेशनल और वनडे यानी तीनों डेब्यू में तीन विकेट लिए हैं। ऐसा करने वाले वे भारत के पहले गेंदबाज बन गए हैं। लेकिन दूसरे मैच में उन्हें केवल एक ही सफलता मिली है। ऐसे में उनके नाम पर विचार किया जाएगा कि नहीं, ये अभी कह पाना मुश्किल है। लेकिन रेस में तो वे सबसे आगे चल रहे हैं। 

मोहम्मद सिराज के लिए भी खुल सकते हैं दरवाजे 

हर्षित राणा के अलावा बीसीसीआई की ओर से जिस एक और नाम पर विचार किया जा सकता है, वो मोहम्मद सिराज हैं। हालांकि उन्हें ना तो इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है और ना ही वे चैंपियंस ट्रॉफी में हैं, लेकिन सिराज के पक्ष में ये बात जा सकती है कि उनके पास अनुभव है। अब भारत के लिए 44 वनडे मैच खेलने वाले सिराज ने 71 विकेट चटकाए हैं। जब उनका नाम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए नहीं आया तो सभी को ताज्जुब हुआ। लेकिन अब बुमराह की गैरहाजिरी होती है तो फिर उनके पास वापसी का मौका होगा। फिलहाल तो यही कोशिश होगी कि बुूमराह खेलें, लेकिन देखना होगा कि बीसीसीआई आखिरी फैसला क्या करता है। 

यह भी पढ़ें 

अब अहमदाबाद पहुंची टीम इंडिया, विश्व के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में मुकाबला

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले जसप्रीत बुमराह पर लटकी तलवार, 24 घंटे में लिया जाएगा आखिरी फैसला

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement