
Jasprit Bumrah IPL Wickets: जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद से ही चोटिल हैं और रिहैबिलिटेशन कर रहे हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि वह आईपीएल 2025 के शुरुआती कुछ मैच मिस कर सकते हैं। लेकिन बाद में उनका खेलना लगभग तय है। बुमराह अपनी बेहतरीन यॉर्कर गेंद के लिए जाने जाते हैं और वह परिस्थितियों को बहुत ही जल्दी भांप लेते हैं और उसी हिसाब से गेंदबाजी करते हैं। अब अगर आईपीएल 2025 में वह 6 विकेट और ले लेते हैं, तो वह लासिथ मलिंगा को पीछे कर देंगे।
बुमराह ने अभी तक हासिल किए हैं 165 विकेट
जसप्रीत बुमराह साल 2013 से ही आईपीएल में खेल रहे हैं और उन्होंने अभी तक सारे सीजन मुंबई इंडियंस की टीम से ही खेले हैं। उन्होंने अभी तक मुंबई की टीम के लिए आईपीएल के 133 मैचों में कुल 165 विकेट हासिल किए हैं। वह मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर हैं। पहले नंबर पर दिग्गज गेंदबाज लासिथ मलिंगा हैं। उन्होंने आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए 170 विकेट हासिल किए हैं। अब आईपीएल 2025 में 6 विकेट लेते ही बुमराह मलिंगा को पीछे कर देंगे और आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने का ताज हासिल कर लेंगे।
IPL में मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर:
- लासिथ मलिंगा- 170 विकेट
- जसप्रीत बुमराह- 165 विकेट
- हरभजन सिंह- 127 विकेट
- मिचेल मैक्लेनाघन- 71 विकेट
- कीरोन पोलार्ड- 69 विकेट
मुंबई ने पांच बार जीता खिताब
आईपीएल की टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में पांच बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी है, लेकिन पिछले सीजन से मुंबई की टीम ने बहुत ही खराब प्रदर्शन किया था और हार्दिक पांड्या की कप्तानी में वह प्वाइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर रही थी। तब टीम ने 14 में से सिर्फ 4 मुकाबले जीते थे और 10 मैच हारे थे। इस सीजन उनकी कप्तानी में टीम अच्छा प्रदर्शन करना चाहेगी।
आईपीएल 2025 के लिए मुंबई इंडियंस का स्क्वाड:
जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या (कप्तान), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा, अल्लाह गजनफर, अर्जुन तेंदुलकर, अश्वनी कुमार, बेवन जैकब्स, दीपक चाहर, कर्ण शर्मा, लिजाद विलियम्स, मिचेल सैंटनर, नमन धीर, राज बावा, रीस टॉप्ली, रॉबिन मिन्ज, रायन रिकेल्टन (विकेटकीपर), सत्यनारायण राजू, श्रीजीत कृष्णन, ट्रेंट बोल्ट, विग्नेश पुथुर, विल जैक्स।
यह भी पढ़ें:
सिर्फ 19 रन बनाते ही MS Dhoni बन जाएंगे नंबर-1, ध्वस्त होगा सुरेश रैना का महारिकॉर्ड!
रोहित शर्मा पहले ही मैच में करेंगे कमाल, एक बाउंड्री जड़ते ही रच देंगे नया इतिहास