Wednesday, December 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. अश्विन के रिटायरमेंट से पहले ही टूटा उनका कीर्तिमान, WTC 2023-25 में जसप्रीत बुमराह बन गए नंबर-1

अश्विन के रिटायरमेंट से पहले ही टूटा उनका कीर्तिमान, WTC 2023-25 में जसप्रीत बुमराह बन गए नंबर-1

IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह ने तीसरे टेस्ट मैच में कमाल का प्रदर्शन किया है और उन्होंने कुल 9 विकेट चटकाए हैं। वह अपनी बॉलिंग से सभी का दिल जीतने में सफल रहे हैं।

Written By: Govind Singh @GovindS48617417
Published : Dec 18, 2024 11:50 IST, Updated : Dec 18, 2024 12:23 IST
रविचंद्रन अश्विन और जसप्रीत बुमराह
Image Source : AP रविचंद्रन अश्विन और जसप्रीत बुमराह

India vs Australia 3rd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मुकाबला बारिश की वजह से ड्रॉ रहा है। सीरीज अभी भी 1-1 से बराबर है। इस मैच के बाद भारतीय स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। लेकिन उनके रिटायरमेंट लेने से पहले ही जसप्रीत बुमराह ने उनका एक बड़ा कीर्तिमान तोड़ दिया है। बुमराह ने तीसरे टेस्ट मैच में कमाल की गेंदबाजी और बल्लेबाजी की है। बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली पारी में 6 विकेट और दूसरी पारी में 3 विकेट हासिल किए। 

बुमराह ने किया कमाल

मैच में 9 विकेट लेते ही जसप्रीत बुमराह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने रविचंद्रन अश्विन को पीछे छोड़कर नंबर-1 का ताज हासिल कर लिया है। WTC 2023-25 में बुमराह ने कुल 66 विकेट हासिल किए हैं। वहीं अश्विन ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 में कुल 63 विकेट हासिल किए थे। अश्विन के रिटायरमेंट लेने के पहले से ही बुमराह उनसे आगे निकल गए हैं। लिस्ट में तीसरे नंबर पर पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क मौजूद हैं। दोनों ही गेंदबाजों ने 62-62 विकेट हासिल किए हैं। 

WTC 2023-25 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट: 

  • जसप्रीत बुमराह-66 विकेट
  • रविचंद्रन अश्विन-63 विकेट
  • पैट कमिंस-62 विकेट
  • मिचेल स्टार्क-62 विकेट
  • जोश हेजलवुड-57 विकेट

शानदार फॉर्म में हैं बुमराह

जसप्रीत बुमराह शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और उन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में धमाकेदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने अपने दम पर 8 विकेट लेकर टीम इंडिया को पहला मुकाबला 295 रनों से जिताया था। तब वह प्लेयर ऑफ द मैच बने थे। दूसरे टेस्ट मैच में भी वह प्रभावी रहे थे और तीसरे टेस्ट मैच में उनकी गेंदबाजी के आगे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज टिक नहीं पाए। भले ही टेस्ट ड्रॉ हो गया है, लेकिन उन्होंने अपने खेल से सभी का ध्यान खींचा। उन्होंने टेस्ट मैच में अभी तक 194 विकेट हासिल किए हैं। 

अश्विन ने हासिल किए 500 से ज्यादा टेस्ट विकेट

वहीं अगर ओवरऑल रिकॉर्ड देखें, तो रविचंद्रन अश्विन पहले नंबर-1 पर बने हुए हैं। उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में कुल 195 विकेट हासिल किए हैं। यहां बुमराह पांचवें नंबर पर हैं। उन्होंने WTC में 145 विकेट अपने नाम किए हैं। अश्विन भारत में हुई न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। इसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में हुए टेस्ट मैच में हिस्सा लिया था। फिर तीसरे टेस्ट से उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखाया गया। अश्विन की गिनती भारत के महान गेंदबाजों में होती है और उन्होंने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मुकाबले जिताए हैं। वह 537 टेस्ट विकेट ले चुके हैं। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement