Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. टीम इंडिया के यह 5 धुरंधर खेलने के लिए तैयार! BCCI ने दी खुशखबरी

टीम इंडिया के यह 5 धुरंधर खेलने के लिए तैयार! BCCI ने दी खुशखबरी

भारतीय टीम पिछले कुछ महीनों से इंजरी की समस्या से परेशान थी, लेकिन अब बीसीसीआई के ताजा अपडेट से सभी फैंस खुश हो सकते हैं।

Written By: Priyam Sinha @PriyamSinha4
Updated on: July 21, 2023 18:44 IST
Rishabh Pant, KL Rahul, Jasprit Bumrah- India TV Hindi
Image Source : BCCI, GETTY Rishabh Pant, KL Rahul, Jasprit Bumrah

भारतीय टीम पिछले कुछ समय से अपने कई सीनियर खिलाड़ियों की चोट को लेकर परेशान थी। आगामी दिनों में टीम इंडिया को एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट खेलने हैं। उसके लिए जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत जैसे बड़े खिलाड़ियों की फिटनेस टीम इंडिया के लिए अहम हो जाती है। अब बीसीसीआई की तरफ से शुक्रवार शाम इन सभी खिलाड़ियों समेत पांच भारतीय खिलाड़ियों की फिटनेस का पूरा अपडेट जारी किया गया है। इससे भारतीय क्रिकेट फैंस और टीम इंडिया का मैनेजमेंट खुश हो सकता है। खासतौर से जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर की अपडेट को लेकर। वहीं पंत ने जिस तरह प्रोग्रेस की है वो भी एक गुड न्यूज है।

बीसीसीआई ने एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए पांच भारतीय खिलाड़ियों की फिटनेस पर अपडेट दिया है। इसे तीन भागों में दिया गया है। पहले दो तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा की फिटनेस को लेकर बोर्ड ने विस्तृत जानकारी दी। उसके बाद टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर के अहम बल्लेबाज केएल राहुल और श्रेयस अय्यर को लेकर भी बोर्ड ने अपडेट दिया। दिसंबर के अंत में भीषण रोड एक्सीडेंट का शिकार हुए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की फिटनेस और रिकवरी पर भी बोर्ड ने अपडेट शेयर किया है।

BCCI ने सभी 5 खिलाड़ियों पर दिए अपडेट

  • जसप्रीत बुमराह-प्रसिद्ध कृष्णा: बीसीसीआई ने बताया कि दोनों तेज गेंदबाज अपने रिहैब के आखिरी स्टेज पर हैं और नेट्स में अपनी पूरी एनर्जी के साथ गेंदबाजी कर रहे हैं। यह दोनों अब आगांमी दिनों में कुछ प्रैक्टिस मैच खेलेंगे जिसका NCA आयोजन करवाएगी। बीसीसीआई की मेडिकल टीम इनकी फिटनेस से संतुष्ठ है और प्रैक्टिस मैचों के बाद इनकी फाइनल रिपोर्ट शेयर की जाएगी। यानी एशिया कप तक इन दोनों खिलाड़ियों के पूरी तरह से फिट होने की उम्मीदे हैं।
  • केएल राहुल-श्रेयस अय्यर: यह दोनों खिलाड़ी नेट्स में अपनी बल्लेबाजी शुरू कर चुके हैं और इस वक्त स्ट्रेंथ और फिटनेस ड्रिल से गुजर रहे हैं। बीसीसीआई की मेडिकल टीम इनकी प्रोग्रेस से संतुष्ठ है और आगामी दिनों में दोनों की स्किल और स्ट्रेंथ कंडीशनिंग और बढ़ा दी जाएगी। उम्मीद की जा सकती है कि वर्ल्ड कप तक यह दोनों खिलाड़ी फिट हो सकते हैं।
  • ऋषभ पंत: दिसंबर में भीषण एक्सीडेंट का शिकार हुए ऋषभ पंत ने रिहैब में शानदार प्रोग्रेस की है। उन्होंने नेट्स में बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग भी शुरू कर दी है। उनकी स्ट्रेंथ और रनिंग फिटनेस प्रोग्राम जारी हैं। हाल ही में डीडीसीए के एक अधिकारी ने कहा था कि वह वनडे वर्ल्ड कप के बाद तक फिट हो पाएंगे।

यह भी पढ़ें:-

Asia Cup: भारत ने जीते सबसे ज्यादा खिताब, फिर भी श्रीलंका नंबर 1 टीम; जानें रोचक आंकड़े

एशिया कप से पहले फिर खड़ा हुआ बवाल, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उठाया यह सवाल

 

 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement