IND vs AUS Sydney Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का आखिरी मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है, जिसके पहले दिन के खेल में पूरी तरह से गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला। सिडनी टेस्ट मैच के पहले दिन कुल 11 विकेट गिरे। इसमें भारतीय टीम की पहली पारी सिर्फ 185 रन बनाकर जहां सिमट गई तो वहीं दिन का खेल खत्म होने पर मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने भी 9 के स्कोर तक अपना पहला विकेट गंवा था। सिडनी की पिच वैसे तो बल्लेबाजी के लिए काफी मुफीद मानी जाती है लेकिन इस टेस्ट मैच में इसके पूरी तरह से उलट ही देखने को मिला है। ऐसे में अब दूसरे दिन के खेल से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम में जसप्रीत बुमराह का खौफ साफतौर पर देखने को मिल रहा है।
बुमराह का सामना करना हमारे लिए नहीं होगा आसान
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सिडनी टेस्ट मैच के लिए अपनी प्लेइंग 11 में एक बदलाव किया है जिसमें मिचेल मार्श की जगह पर ब्यू वेबस्टर को खिलाया गया है। पहले दिन के खेल के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए अपना डेब्यू टेस्ट मैच खेल रहे वेबस्टर ने इस बात को माना कि सिडनी की इस पिच पर उनकी टीम के लिए बुमराह का सामना करना बिल्कुल भी आसान नहीं रहने वाला है। वेबस्टर ने कहा कि इस विकेट पर बल्लेबाजी करने का एक तरीका है। उनकी टीम में जसप्रीत बुमराह के जैसा एक वर्ल्ड क्लास गेंदबाज है और इसमें कोई संदेह नहीं है कि वह हमारे बल्लेबाजों के लिए सबसे बड़ी चुनौती होंगे। पिच से थोड़ी मदद मिले तो उसका सामना करना काफी चुनौतीपूर्ण होता है। सिडनी की ये पिच तेज गेंदबाजों के लिए काफी मददगार है और पिच पर मौजूद घास से गेंद भी लंबे समय तक नई रह रही है।
बल्लेबाजी में काफी संभलकर होगा खेलना
ब्यू वेबस्टर ने अपने बयान में आगे कहा कि इस पिच पर कुछ गेंदें स्विंग कर रही हैं तो कुछ सीधे निकल जा रही हैं, ऐसे में बल्लेबाजों को काफी सावधानी दिखानी होगी। हमने भारतीय टीम की पारी के दौरान जडेजा और पंत के बीच एक अच्छी साझेदारी देखी थी जिसमें हमारे लिए विकेट निकालना आसान नहीं हो रहा था। ऐसे में हमें भी कुछ इसी तरह की बल्लेबाजी पर ध्यान देना होगा। बता दें कि ब्यू वेबस्टर ने टीम इंडिया की पहली पारी के दौरान कुल 13 ओवर्स की गेंदबाजी की लेकिन वह एक भी विकेट हासिल करने में कामयाब नहीं हो सके हालांकि वह अपने डेब्यू मैच में विराट कोहली का कैच स्लिप में पकड़ने में जरूर कामयाब रहे।
ये भी पढ़ें
IND vs AUS: सिडनी में पर्थ की कहानी दोहरा सकती है टीम इंडिया, क्या होगी दूसरे दिन की रणनीति
भारतीय खिलाड़ी ने कर दिया अचानक संन्यास का ऐलान, 38 साल की उम्र में लिया बड़ा फैसला