Friday, January 02, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. खेल
  3. क्रिकेट
  4. SRH vs MI: बुमराह के पास होगा नंबर 1 बनने का मौका, इस मामले में छोड़ सकते हैं लसिथ मलिंगा को पीछे

SRH vs MI: बुमराह के पास होगा नंबर 1 बनने का मौका, इस मामले में छोड़ सकते हैं लसिथ मलिंगा को पीछे

आईपीएल 2025 में जसप्रीत बुमराह ने अब तक 4 मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने सिर्फ 4 विकेट ही लिए हैं। चोट की वजह से वो इस सीजन के शुरुआती कुछ मुकाबलों से बाहर थे।

Written By: Hitesh Jha
Published : Apr 23, 2025 10:24 am IST, Updated : Apr 23, 2025 11:11 am IST
Jasprit Bumrah- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV जसप्रीत बुमराह

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 41वें मैच में 23 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद का सामना मुंबई इंडियंस से होगा। यह मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज के पास इतिहास रचने का मौका होगा। बुमराह अगर इस मैच में दो विकेट लेने में कामयाब होते हैं तो वह मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे। 

लसिथ मलिंगा का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं जसप्रीत बुमराह

आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड लसिथ मलिंगा के नाम है। मलिंगा ने मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल में 122 मैचों में 170 विकेट लिए थे। वहीं बुमराह ने अब तक 137 मैचों में 169 विकेट लिए हैं और उन्हें मलिंगा से आगे निकलने के लिए 2 विकेट और चाहिए। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हरभजन सिंह का नाम है, जिन्होंने आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए 136 मैचों में 127 विकेट लिए थे। चौथे नंबर पर मिचेल मैक्लाघन हैं, उन्होंने 56 मैचों में 71 विकेट लिए थे। पांचवें नंबर पर कायरन पोलार्ड का नाम है, जिन्होंने MI के लिए 179 मैचों में 69 विकेट लिए थे।

CSK के खिलाफ बुमराह ने की थी अच्छी गेंदबाजी

जसप्रीत बुमराह की बात करें तो वह इस सीजन के शुरुआती 4 मुकाबले चोट की वजह से नहीं खेले थे। उन्होंने RCB के खिलाफ मैच से वापसी की थी। आईपीएल 2025 में बुमराह ने अब तक 4 मैच खेले हैं, जिसमें वह सिर्फ 4 विकेट हासिल कर पाए हैं। सीएसके के खिलाफ खेले गए पिछले मैच में वह अच्छी लय में दिखे थे। वहां उन्होंने 4 ओवर में 25 रन देकर एमएस धोनी और शिवम दुबे का विकेट लिया था। बुमराह SRH के खिलाफ मुकाबले में भी अच्छा प्रदर्शन करके MI के लिए नंबर 1 गेंदबाज बनना चाहेंगे।

मुंबई इंडियंस लगा चुकी है जीत की हैट्रिक

मुंबई इंडियंस की बात करें तो शुरुआती मुकाबलों में हार मिलने के बाद टीम वापस जीत की पटरी पर लौट आई है। उन्होंने पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर जीत की हैट्रिक लगाई। मुंबई की टीम इस सीजन में अब तक 8 मुकाबले खेल चुकी है, जिसमें से उन्होंने 4 में जीत दर्ज की और इतने ही मैचों में उन्हें हार का सामना भी करना पड़ा है। MI 8 अंकों के साथ इस वक्त पॉइंट्स टेबल में छठे नंबर पर है।

यह भी पढ़ें

VIDEO: ऐसा नजारा सिर्फ PSL में ही देखने को मिल सकता है, गेंदबाज ने जश्न मनाने के चक्कर में विकेटकीपर को ही कर दिया चोटिल

LSG vs DC: क्या रहा इस मैच का टर्निंग पॉइंट? इस गेंदबाज ने एक विकेट से बदला मैच का रुख

Latest Cricket News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Cricket से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें खेल

Advertisement

लाइव स्कोरकार्ड

Advertisement
Advertisement