
Jasprit Bumrah: जिसका डर था, वही हुआ। IPL 2025 से पहले 5 बार की चैंपियन मुबई इंडियंस तो तगड़ा झटका लगा है। टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर बुरी खबर आई है। जसप्रीत बुमराह मुंबई इंडियंस (MI) के लिए IPL 2025 के पहले कुछ मैच मिस कर सकते हैं क्योंकि वह अभी तक पीठ की चोट से पूरी तरह उबर नहीं पाए हैं। मुंबई इंडियंस और उसके फैंस के लिए ये बहुत बड़ा झटका है। बुमराह को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) 2024-25 के दौरान चोट लगी थी। 5 मैचों की सीरीज के आखिरी मैच में उन्हें ये चोट लगी थी, जिसके बाद वह पूरे मैच में गेंदबाजी नहीं कर सके थे। इस चोट के चलते बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से भी बाहर होना पड़ा था। अब उनके IPL 2025 के शुरुआती मैचों से बाहर होने की खबर है।
मिस कर सकते हैं कुछ मैच
ESPNCricinfo की रिपोर्ट के मुताबिक, जसप्रीत बुमराह के अप्रैल की शुरुआत में टीम में शामिल होने की उम्मीद है। ऐसे में वह MI के मार्च में निर्धारित 3 मैचों नहीं खेल पाएंगे। अभी तक ये भी साफ नहीं हो सका है कि बुमराह कितने मैच मिस करेंगे और कब तक वापसी कर पाएंगे। स्टार गेंदबाज की फिटनेस पर BCCI पूरी नजर बनाए हुए है क्योंकि IPL के बाद टीम इंडिया को जून में टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा करना है। ऐसे में BCCI का टीम मैनेजमेंट और मेडिकल टीम बुमराह को लेकर किसी तरह की जल्दबाजी नहीं करना चाहेगी। मुंबई इंडियंस को अब नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) की मेडिकल टीम की मंजूरी का इंतजार है क्योंकि NCA पहले बुमराह को फिट घोषित करेगी। उसके बाद ही स्टार गेंदबाज के मुंबई से जुड़ने का रास्ता साफ हो पाएगा।
मुंबई का पहले मैच में CSK से सामना
बता दें, IPL 2025 में मुंबई इंडियंस की टीम 23 मार्च को चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी। इसके बाद टीम गुजरात टाइटन्स से भिड़ेगी। ये मुकाबला 29 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। तीसरी मुकाबला मुंबई इंडियंस अपने घर यानी वानखेड़े स्टेडियम में 31 मार्च को डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ खेलेगी। मुंबई अपना चौथा मुकाबला लखनऊ के साथ 4 अप्रैल को खेलेगी। वहीं, 5वें मुकाबले में आरसीबी का सामना करेगी, जो 7 अप्रैल को मुंबई में खेला जाएगा।
जनवरी से ही मैदान से दूर बुमराह
बुमराह अपनी पीठ के निचले हिस्से में लगी चोट से उबर रहे हैं, जो उन्हें 4 जनवरी को सिडनी में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के 5वें और आखिरी टेस्ट मैच के दूसरे दिन लगी थी। बुमराह को इसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होना पड़ा था, जिसे भारत ने इस महीने की शुरुआत में जीता था। मार्च 2023 में सर्जरी के बाद यह पहली बार है जब बुमराह पीठ की चोट के कारण मैदान से बाहर हैं।
यह भी पढ़ें:
टीम इंडिया से बाहर चल रहे युजवेंद्र चहल करेंगे वापसी, IPL 2025 के बाद इस टीम से खेलेंगे
IPL 2025 से पहले सैम करन को लेकर हुआ बड़ा ऐलान, बनाया गया इस टीम का कप्तान