Jasprit Bumrah: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 5 जनवरी को समाप्त हो गई। 5 मैचों की इस टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को 1-3 से हार का सामना करना पड़ा। इस सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच सिडनी में खेला गया जिसके दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह कमर में चोट के कारण मैदान से बाहर चले गए और फिर वह गेंदबाजी करने नहीं आ सके। इसका खामियाजा टीम इंडिया को तीसरे दिन गेंदबाजी में भुगतना पड़ा। बुमराह की गैरमौजूदगी में भारतीय गेंदबाजी कमजोर पड़ गई और ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से मैच अपने नाम करते हुए सीरीज पर कब्जा करने के साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।
बुमराह की चोट से टेंशन में टीम इंडिया
इस बीच जसप्रीत बुमराह की कमर की इंजरी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, बुमराह की चोट का सबंध ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वर्कलोड से जुड़ा है। ऐसे में बीसीसीआई की मेडिकल टीम यह सुनिश्चित करने में लगी है कि बुमराह को ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 तक तैयार किया जा सके क्योंकि टूर्नामेंट में उनका खेलना टीम इंडिया के लिए काफी अहम हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में जसप्रीत बुमराह ने 150 से ज्यादा ओवर फेंके थे और 32 विकेट अपने नाम किए थे।
इस घटनाक्रम से जुड़े सूत्रों के अनुसार पीटीआई ने बताया कि बुमराह की पीठ की ऐंठन की ग्रेड का अभी पता नहीं चल पाया है। अगर बुमराह की चोट ग्रेड 1 श्रेणी में है, तो खेलने के लिए वापसी से पहले कम से कम दो से तीन सप्ताह का रिहैब जरूरी होगा। ग्रेड 2 की चोट के मामले में, रिकवरी में 6 सप्ताह लग सकते हैं जबकि ग्रेड 3, जो सबसे गंभीर प्रकृति का है, के लिए कम से कम तीन महीने के आराम और रिहैबिलिटेशन प्रोग्राम की आवश्यकता होती है।
भारत-इंग्लैंड सीरीज कर सकते हैं मिस
गौरतलब है कि भारत और इंग्लैंड के बीच 22 जनवरी से 5 मैचोंं की T20I सीरीज का आगाज होने जा रहा है। इसके बाद दोनों टीमों के बीच 6 फरवरी से 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। वनडे सीरीज के बाद भारतीय टीम 20 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी में शिरकत करेगी। ऐसे में बुमराह की चोट ने टीम इंडिया को टेंशन में डाल दिया है। अगर बुमराह 1 महीने के लिए भी चोट के कारण बाहर होते हैं, तो वह इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज मिस कर सकते हैं। अगर उनकी चोट ज्यादा गंभीर हुई तो चैंपियंस ट्रॉफी से भी बाहर होने का खतरा मंडरा सकता है।
यह भी पढ़ें:
IND vs AUS: पूर्व क्रिकेटर ने हार के बाद टीम इंडिया पर बोला हमला, कहा- जो हुआ अच्छा हुआ
ऑस्ट्रेलिया के 41 साल के दिग्गज ऑलराउंडर ने वापस लिया रिटायरमेंट, IPL में RCB का रह चुका है हिस्सा